प्रांतीय वॉच

बोरसी के राशन दुकान पर भाजपाइयों ने दिया धरना

Share this

पुरुषोत्तम कैवर्त/कसडोल : भारतीय जनता पार्टी प्रदेश नेतृत्व आह्वान पर आज कसडोल मंडल ग्राम पंचायत बोरसी के राशन वितरण केंद्र में प्रभारी गणेश शंकर साहू (जिला सहकोषाध्यक्ष भाजयुमो), सहप्रभारी धर्मेंद्र पैकरा (सरपंच)की उपस्थिति में विरोध प्रदर्शन किया गया। जिसमे बताया गया कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार के सत्ता में आने के बाद से ही लगातार घोटाले पर घोटाले किये जा रहे हैं। वैश्विक महामारी कोरोना के समय में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा भेजे गए चावल में भी कांग्रेस सरकार ने बड़ा घोटाला कर लिया है। मोदी जी ने सभी ज़रूरतमंदों तक मुफ्त चावल देने का निर्णय लिया था। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत केंद्र से हर महीने 1 लाख 385 टन अतिरिक्त आवंटन किया जा रहा है. प्रति व्यक्ति 5 किलो चावल प्रति महीने के मान से इससे दो करोड़ से अधिक लोगों को हर महीने यह लाभ मिलना था. लेकिन इसमें से मुश्किल से एक तिहाई लोगों तक यह लाभ पहुंच रहा है. करीब 1.5 करोड़ गरीबों के मूंह से निवाला छीना है कांग्रेस सरकार ने। केंद्र सरकार द्वारा जहां प्रति व्यक्ति प्रति महीने 5 किलो चावल राज्य को दिया गया, परंतु भूपेश बघेल के कांग्रेस सरकार ने ऐसे राशन कार्डधारी जिनके परिवार में 1, 2 और 3 सदस्य तक हैं, उनको यह अतिरिक्त चावल नहीं दिया। आज के इस धरना प्रदर्शन में मुख्यरूप से समारू कैवर्त महामंत्री भाजयुमो, ललित श्रीवास उपाध्यक्ष भाजयुमो, जगमोहन ध्रुव, साहेबलाल पैकरा, ललित कमलवंशी, बंशीलाल पैकरा, हरदयाल पैकरा, प्रभात कमलवंशी, मोतीलाल पैकरा, फागुलाल पैकरा, अक्षय मांझी, लोमश ध्रुव, फिरनसिंह पैकरा, खुलेश्वर कैवर्त, मनोज कुमार यदु, सेवक पैकरा, शिव प्रसाद, तुलसी राम पैकरा, महिलाओ में सीताबाई पैकरा, बूंदी बाई यदु, हेमलता कैवर्त, शकुंतला पैकरा, कन्हैय्यमती पैकरा, सत बाई, समुंद बाई ध्रुव सहित ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *