रायपुर। रेलवे कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। केंद्र सरकार ने Indian Railways के कर्मचारियों को नवरात्रि से पहले तोहफा दिया है। केंद्र सरकार ने रेलवे कर्मचारियों के लिए इस साल के प्रॉडक्टिविटी लिंक्ड बोनस Bonus का ऐलान कर दिया है। रेलवे कर्मचारियों के लिए 78 दिनों के बोनस देने का ऐलान किया गया है। पिछले साल यह अमाउंट 17 हजार 951 रुपए था। इस फैसले से 11.56 लाख रेलवे कर्मचारियों को लाभ मिलेगा। इससे रेलवे पर 1985 करोड़ रुपए का बोझ पड़ेगा। दरअसल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केन्द्रीय मंत्रिमंडल की बुधवार को हुई बैठक में यह फैसला लिया गया। दशहरे से पहले इन कर्मचारियों को बोनस का भुगतान हो जाएगा। रेलवे हर साल अपने कर्मचारियों को बोनस देती आ रही है। पिछले साल भी कोरोना संकट के समय रेल कर्मचारियों को 78 दिन का बोनस मिला था। इस फैसले से 11.56 लाख रेल कर्मचारी लाभान्वित होंगे। इससे रेलवे पर 1985 करोड़ रुपये का बोझ पड़ेगा। इसी साल जुलाई महीने में सरकार रेलवे र्मचारियों का महंगाई भत्ता Dearness Allowance बढ़ा चुकी है। इन कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 25 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है। यह बढ़ोतरी 1 जुलाई 2021 से लागू की गई है।
रेलवे कर्मचारियों को दिवाली तोहफा: नवरात्रि से पहले बोनस देने का ऐलान, 11.56 लाख कर्मचारियों को मिलेगा लाभ
