रवि सेन/बागबाहरा। केंद्र सरकार के गरीब कल्याण योजना में जरूरतमन्दों को दी जाने वाली राशन में राज्य सरकार द्वारा कटौती होने पर भाजपाजनों ने राशन दुकानों में धरना दी जाएगी। स्थानीय रेस्ट हाऊस में महासमुंद सांसद चुन्नीलाल साहू ने पत्रकार वार्ता कर केंद्र सरकार के द्वारा कोरोना काल मे जरूरतमंदों को गरीब कल्याण अन्न योजना अंतर्गत प्रति व्यक्ति पांच किग्रा चावल या गेंहू दिया तय था, परन्तु छत्तीसगढ़ राज्य सरकार ने इस योजना के अंतर्गत दी जाने वाली राशन को प्रति कार्ड पांच किग्रा देकर जरूरतमंदों के राशन पर डाका डाला हैं। जिंसके विरोध में भाजपा पार्टी द्वारा 6 एवं 7 अक्टूबर को राशन दुकानो के सामने प्रदर्शन किया जाएगा वही 11 एवं 12 अक्टूबर को विधानसभा स्तरीय धरना दिया जाएगा। और राज्य सरकार को उनके हक के राशन का प्रति व्यक्ति पांच किग्रा देने की मांग की जाएगी। वहीं राज्य सरकार को गरीबों के खिलाफ बताते हुए सांसद ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना में छत्तीसगढ़ के लिए सात लाख आवास की स्वीकृति की गई जबकि महज एक लाख आवास ही बनाई जा रही है, जिससे गरीब, बेघर व जरूरतमन्दों को इस योजना से दूर होना पड़ रहा है। साथ ही उन्होंने राज्य सरकार अपनी छवि चमकाने के लिए नरवा गरुआ, घुरवा बाड़ी योजना को लागू की है, लेकिन इस पूरे कार्य मे केंद्र सरकार की 14 वें व 15 वें वित्त की राशि का उपयोग किया जा रहा है। वहीं सरपंच व ग्रामीण अपनी इच्छा अनुसार ग्राम का विकास नही कर पा रहे हैं। इतना ही नही राज्य सरकार द्वारा कोरोना काल मे प्रवासी मजदूरों की सही जानकारी नही दे पाने के कारण प्रधानमंत्री गरीब रोजगार कल्याण योजना लागू नही हो पाई, इस योजना के लिए किसी भी जिले में 25 हजार से अधिक मजदूरों का पलायन होना जरूरी था। जिसमें कोरोना काल मे महासमुंद जिले में पांच जनपदों से मिली जानकारी के अनुसार 40 हजार से अधिक व्यक्तियों के पलायन होने की जानकारी मिली, जबकि क्वारेंटाइन के दौरान 80 हजार से अधिक लोग कवारें टाइन होने की जानकारी मिली। राज्य सरकार की उदासीनता के चलते केंद्र सरकार की योजनाएं लागू नही हो पा रही है, जिससे जरूरत मंद अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहे है। केंद्र सरकार के इस योजना के लागू होने पर ग्रामीणों को 120 दिवस का रोजगार मुहैया होती। पत्रकार वार्ता के दौरान सांसद श्री साहू के साथ अलका चंद्राकर, प्रेम साहू, भोजनाथ कल्लू देवांगन सहित अन्य भाजपा पदाधिकारी मौजूद थे।
केंद्र सरकार के गरीब कल्याण योजना में जरूरतमन्दों को दी जाने वाली राशन में राज्य सरकार द्वारा कटौती होने पर भाजपा राशन दुकानों में देगी धरना
