पुलस्त शर्मा/मैनपुर : मैनपुर विकासखंड के राजापड़ाव क्षेत्र के ग्राम पंचायत भूतबेड़ा, गोना, गौरगांव व ग्राम मोतिपानी के प्रतिनिधिमंडल ने जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम के नेतृत्व में जिला मुख्यालय गरियाबंद पहुंच कर कलेक्टर नीलेशकुमार क्षीरसागर को ज्ञापन सौंपकर क्षेत्रीय समस्याओं को त्वरित निराकरण करने का निवेदन किया। जिसमें प्रमुख रूप से ग्राम मोतिपानी एवं ग्राम पंचायत गोना में विगत कई वर्षों से लंबित वनाधिकार पट्टा प्रदान करने एवं ग्राम पंचायत गोना में अन्य पिछड़ा वर्ग व सामान्य वर्ग के पात्र हितग्राहियों को भी वनाधिकार पट्टा प्रदान करने की मांग की। प्रतिनिधिमंडल ने एक स्वर में कहा कि विगत दो वर्षों से वनाधिकार पट्टा प्रदान करने हेतु अनुभाग स्तर से संपूर्ण दस्तावेज जिला कार्यालय में जमा हो गया है लेकिन अभी तक वनाधिकार पट्टा नहीं बना है जिससे शासन की अन्य योजनाओं से मिलने वाली लाभ नहीं मिल रहा है।साथ ही प्रक्रिया का पता करने पर जिला स्तर पर लंबित होने की जानकारी दी जाती है। प्रतिनिधिमंडल ने अपने ज्ञापन के साथ वन परिक्षेत्र अधिकारी द्वारा जारी पात्र हितग्राहियों की सूची भी सौंपी। प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने गौरगांव एवं गरहाडीह में अतिवृष्टि के कारण मक्के एवं धान की फसल के हुए नुकसान का निरीक्षण कर मुआवजा राशि प्रदान करने की भी मांग रखी।इसके अलावा ग्राम पंचायत भूतबेड़ा के ग्रामीणों ने विभिन्न समस्याओं से कलेक्टर को अवगत कराया जिसमें प्रमुख रूप से भूतबेड़ा में हाईस्कूल प्रारंभ करने,आश्रित ग्राम मोंगराडीह में आदिवासी बालक आश्रम खोलने,ग्राम मोंगराडीह से मोतिपानी पक्की सड़क निर्माण, भूतबेड़ा में आंगनबाड़ी केंद्र खोलने,ग्राम मोतिपानी एवं मोंगराडीह में सौर ऊर्जा से संचालित सोलर पैनल के संधारण करने,ग्राम मोतिपानी में शीतला मन्दिर में देवगुड़ी निर्माण,मोतिपानी में प्राथमिक विद्यालय का नया भवन निर्माण,मोंगराडीह के माध्यमिक शाला में शिक्षक की व्यवस्था करने व मोतिपानी एकल शिक्षकीय प्राथमिक शाला में शिक्षकों की संख्या बढ़ाने जैसी समस्याएं शामिल हैं। इस दौरान ज्ञापन सौंपने वाले प्रतिनिधिमंडल में सरपंच भूतबेड़ा अजय कुमार नेताम,गौरगांव सरपंच प्रतिनिधि चिमन नेताम,पूर्व जनपद सदस्य दलसुराम मरकाम,उपसरपंच भूतबेड़ा नन्दलाल नागेश, गोना पंच नकुल नागेश ,समारू राम मंडावी,देवीराम विश्वकर्मा, सुन्दर लाल नागेश, घासुराम नागेश,अंतुराम यादव,नित्यानंद नागेश,बलराम नागेश, खिरसिंधु नागेश आदि शामिल रहे।
राजापड़ाव क्षेत्रवासियों ने संजय नेताम के नेतृत्व में क्षेत्रीय समस्याओं को लेकर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
