देश दुनिया वॉच

त्योहारों से पहले महंगाई का एक और झटका, LPG गैस सिलेंडर के बढ़े दाम

Share this

नई दिल्ली : फेस्टिव सीजन से पहले आम आदमी को महंगाई का जोरदार झटका लगा है. घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर (LPG Gas Cylinder) एक बार फिर महंगा हो गया है. सरकारी तेल कंपनियों ने आज यानी 6 अक्टूबर को LPG Gas Cylinder की कीमतों में बढ़ोतरी की है. तेल कंपनियों ने बिना सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम वाले सिलेंडर के भाव में 15 रुपये का इजाफा किया है. इस बढ़ोतरी के बाद अब राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रसोई गैस सिलेंडर के दाम 884.50 रुपये से बढ़कर 899.50 रुपये प्रति सिलेंडर हो गए हैं. आपको बता दें कि इस महीने की शुरुआत के पहले दिन तेल कंपनियों ने 19 किग्रा कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 43.5 रुपए प्रति सिलेंडर तक का इजाफा किया था. इस दौरान घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई थी. लेकिन बुधवार को एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़ गए हैं.

बिना सब्सिडी वाले 14.2 किग्रा सिलेंडर के नए भाव
दिल्ली में अब बिना सब्सिडी वाले 14.2 किग्रा सिलेंडर के दाम बढ़कर 899.50 रुपये हो गए हैं. कोलकाता में रसोई गैस सिलेंडर का भाव 911 रुपये से बढ़कर 926 रुपये, मुंबई में 844.50 रुपये से चढ़कर 899.50 रुपये हो गए. चेन्नई में बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत अब 915.50 रुपये हो गई. पहले कीमत 900.50 रुपये प्रति सिलेंडर थी.

19 किग्रा कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत
दिल्ली में 19 किग्रा कमर्शियल गैस की कीमत 1736.5 रुपए है. कोलकाता में कमर्शियल गैस सिलेंडर का भाव 1805.5 रुपए है. मुंबई में 1685 रुपए और चेन्नई में 1867.5 रुपये प्रति सिलेंडर है.

ऐसे चेक करें एलपीजी की कीमत
रसोई गैस सिलेंडर की कीमत चेक करने के लिए आपको सरकारी तेल कंपनी की वेबसाइट पर जाना होगा. यहां पर कंपनियां हर महीने नए रेट्स जारी करती हैं. https://iocl.com/Products/IndaneGas.aspx लिंक पर आप अपने शहर के गैस सिलिंडर के दाम चेक कर सकते हैं.

नेचुरल गैस के दाम 62 फीसदी बढ़े
आपको बता दें कि सरकार ने नेचुरल गैस की कीमतों में 62 फीसदी की बढ़ोतरी की है. अंतर्राष्ट्रीय बाजार में बेंचमार्क कीमतों में बढ़ोतरी के बाद सरकार ने घरेलू कीमतों में बढ़ोतरी की. अक्टूबर-मार्च छमाही (अक्टूबर 2021 से मार्च 2022) के लिए नैचुरल गैस की कीमत बढ़कर अब 2.90 डॉलर mmbtu हो गई है. अप्रैल-सितंबर 2021 छमाही के लिए यह कीमत 1.79 डॉलर प्रति एमएमबीटीयू थी.

CNG-PNG के भी बढ़े दाम
नेचुरल गैस के दाम बढ़ने से सीएनजी ( CNG), पीएनजी (PNB) और रसोई गैस (Cooking Gas) की कीमतों में इजाफा हुआ है. इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेडज (IGL) ने दिल्ली-एनसीआर में सीएनजी के भाव 2.55 रुपये प्रति किलो तक की बढ़ोतरी की. वहीं, PNG (पाइप के जरिये घरों में पहुंचने वाली रसोई गैस) के दाम में 2.10 रुपये प्रति घन मीटर का इजाफा किया.

मंगलवार को महानगर गैस लिमिटेड (MGL) ने CNG और PNG की खुदरा कीमत में तत्काल प्रभाव से 2-2 रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी की है. मुंबई में सभी करों सहित अब CNG 54.57 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है. वहीं पीएनजी का स्लैब एक के ग्राहकों के लिए 32.67 रुपये/एससीएम और स्लैब दो ग्राहकों के लिए 38.27 रुपये/एससीएम होगा.

गुजरात गैस लिमिटेड (GGL) ने भी सीएनजी और पीएनजी की कीमतों में बढ़ोतरी की है जो 5 अक्टूबर से लागू हो गया है. सीएनजी का दाम 3.65 रुपये प्रति किलो और पीएनजी के दाम 2.12 रुपये स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर बढ़े हैं.

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *