कवर्धा : कवर्धा लोहारा चौक में हुए दो समुदायों के बीच झंडा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. आज विश्व हिन्दू परिषद ने बाइक रैली निकाली व विरोध प्रदर्शन किया. विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी करते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. विश्व हिन्दू परिषद ने आज जिला बंद का आह्वान किया है. विहिप के कार्यकर्ता आज कवर्धा के विभिन्न जगहों पर चक्का जाम भी करेंगे. आज दोपहर 1 बजे तक चक्काजाम का ऐलान किया गया है. लोहारा चौक में झंडा लगाने को लेकर मारपीट के विरोध में प्रदर्शन जारी है.
झंडा विवाद : कवर्धा में विहिप की बाइक रैली व प्रदर्शन, जिला बंद का ऐलान भी, दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग
