प्रांतीय वॉच

गौठान का पंचायत प्रतिनिधियों ने किया निरीक्षण, 12 एकड़ में बनाए गए गौठान में से होगा तार फिनिशिंग का कार्य

कमलेश रजक/मुंडा : जनपद पंचायत बलौदा बाजार क्षेत्र अंतर्गत में मेन रोड पर स्थित आदर्श ग्राम पंचायत मुंडा में छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वकांक्षी योजना में शामिल गौठान का 4 अक्टूबर दिन सोमवार को सुबह 8 सरपंच प्रतिनिधि संतोष वर्मा गौठान समिति के अध्यक्ष नंदराम वर्मा पंच दुकालू मानिकपुरी पंच प्रतिनिधि रामकुमार वर्मा विशाल ध्रुव अशोक वर्मा परमेश्वर साहू दिलीप वर्मा महेश्वर रजक एवं धोबी समाज के जिला मीडिया प्रभारी व पंच प्रतिनिधि कमलेश रजक के द्वारा निरीक्षण किया गया। लगभग 12 एकड़ में बनाए गए गौठान में 15 वर्मी टाका तीन चबूतरा तीन कोटना तीन पानी टंकी बोर खनन एवं 3 लाख 50 हजार की लागत से स्व सहायता समूह शेड निर्माण व बोर खनन का कार्य अभी तक हो चुका है वहीं मवेशियों को कीचड़ से बचाने के लिए मुरूम डालकर समतलीकरण किया गया। वहीं धान की फसल को आवारा मवेशियों से बचाने के लिए ग्रामीणों की मांग पर सरपंच प्रतिनिधि संतोष वर्मा व पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा सार्थक पहल करते हुए 12 एकड़ में फैले गौठान में 15 वित्त की राशि से कल से तार फिनीसिंग का कार्य किया जाएगा। निरीक्षण के दौरान पंचायत प्रतिनिधियों ने गौठान में बनाए गए वर्मी टांका को किसी असामाजिक तत्वों के द्वारा क्षतिग्रस्त करना पाया गया। पंचायत प्रतिनिधियों ने एक स्वर में कहा कि गौठान में तार फिनिशिंग का कार्य होने से निश्चित रूप से फसलों को आवारा मवेशियों से बचाया जा सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *