देश दुनिया वॉच

समाज के विकास एवं एकजुटता लाने धोबी समाज की बैठक संपन्न

  • शपथ ग्रहण समारोह को सफल बनाने जिला अध्यक्ष व अन्य पदाधिकारियों ने दान की राशि

कमलेश रजक/मुंडा : धोबी समाज की नवगठित जिला कार्यकारिणी की बैठक 3 अक्टूबर दिन रविवार को 12 बजे सिटी कोतवाली के सामने सामाजिक भवन में आयोजित की गई। जिला कार्यकारिणी की बैठक में जिले के अंतर्गत आने वाले 11 राज के पदाधिकारियों की उपस्थिति रही।बैठक देर शाम चलता रहा वहीं शपथ ग्रहण समारोह को सफल बनाने के लिए जिला अध्यक्ष सहित सात पदाधिकारियों ने राशि दान की।
जिला कार्यकारिणी की बैठक का शुभारंभ सर्वप्रथम नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष श्रीराम रजक के द्वारा समाज जनों की उपस्थिति में श्रीराम जानकी की छाया चित्र पर माल्यार्पण व श्री फल तोड़कर किया गया। तत्पश्चात जिले भर से पहुंचे पदाधिकारियों का गुलाल लगाकर स्वागत किया गया। जिला कार्यकारिणी की बैठक में शपथ ग्रहण समारोह के संबंध में चर्चा किया गया जिसमें सर्वसम्मति से बलौदा बाजार में शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम रखने का प्रस्ताव पारित किया गया। वरिष्ठ समाजसेवी पन्ना लाल रजक ने जिला कोष के लिए 5 हजार राशि दान की। वही शपथ ग्रहण समारोह को सफल बनाने के लिए जिला अध्यक्ष श्रीराम रजक के द्वारा 10 हजार लोकेश कनोजे के द्वारा 10 हजार झड़ीराम कनोजे के द्वारा 5 हजार महिला प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष निर्मला रजक के द्वारा 3 हजार अरुण कन्नोजे के द्वारा 1 हजार मोतीलाल कनौजे के द्वारा 1हजार धनुष निर्मलकर के द्वारा 1 हजार रुपए दान किया । जिला कार्यकारिणी की बैठक में समाज के लोगों ने सामाजिक एकता का परिचय देते हुए एक जाति एक संगठन का नारा दिया साथ ही महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए नारी शक्तियों को भी समाज में लाने पर जोर दिया गया। जिला कार्यकारिणी की बैठक में जिला अध्यक्ष श्रीराम रजक निर्मला रजक शंकर रजक नारायण रजक पुनीत रजक झड़ीराम कनोजे जीवन कन्नौजे संतराम कनोजे त्रिलोचन रजक श्यामता प्रसाद रजक खगेश निर्मलकर द्वारिका रजक पंचराम रजक जनीराम रजक धनेश्वर निर्मलकर मुनीश निर्मलकर पोषण रजक चोवाराम निर्मलकर बालकुमार रजक सुमंत कनौजे मनाराम धनुष निर्मलकर रामाधार नोहर डोमार रजक रामजी रजक लक्ष्मीचंद कनौजे जितेंद्र कनौजे लोकेश कनौजे जनक राम रजक व जिला मीडिया प्रभारी कमलेश रजक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *