टीकम निषाद/देवभोग : गाय बंसी की सुरक्षा को लेकर राज्य सरकार तरह-तरह की योजना निकाल रही है। ताकि गाय वंशी का चौक चौराहा पर जमावड़ ना हो और गाय बंसी के चलते लोग दुर्घटना के शिकार से बच पाए। लेकिन जिम्मेदारों की उदासीनता के चलते आज भी मुख्यालय सहित आजू बाजू के गांव के चौक चौराहों पर मवेशियों का ताता लगा होता है। सबसे ज्यादा गांधी चौक माझी पारा बस्ती पारा के मुख्य मार्ग पर जमावड़ा लगा रहता है। यही वजह है कि अधिकांश दिन जाम की स्थिति निर्मित हो जाती है ।और इसके चलते लोग दुर्घटना का शिकार भी होते हैं ।जिससे ना जनप्रतिनिधि सरोकार रखते हैं ।और ना जिम्मेदार अधिकारी गंभीर है सिर्फ और सिर्फ गौठान के भरोसे होने की बात कहकर अपना पल्ला झाड़ लेते हैं। लेकिन गोठान निर्माण की धीमी देख लगता नहीं कि राहगीरों को मवेशियों की जमावट से छुटकारा मिल सकता है। जबकि 7 अक्टूबर से नवरात्रि पूजा शुरू हो रही है। जिसके दर्शन के लिए गांव गांव से आए दिन सैकड़ों की संख्या में महिला पुरुष बच्चे पहुंचते हैं। ऐसे में चौक चौराहा पर लगा मवेशियों का जमाबड़ा लोगों के लिए सबसे बड़ी परेशानी का सबब बनेगा। इसलिए आम लोग भी चौक चौराहा में जमावर मवेशियों से निजात के लिए लगातार मांग कर रहे हैं ।ताकि मुख्यालय पहुंचेन वाले लोग दुर्घटना से बच सके। क्योंकि सप्ताह में अधिकांश दिन मवेशियों द्वारा आपस में झगड़ कर वाहनों को नुकसान पहुंचा रहे हैं।
नवरात्रि शुरुआत से पहले मवेशियों की व्यवस्था को लेकर उठ रही है मांग
