प्रांतीय वॉच

रतनपुर अभाविप नवीन कार्यकारणी गठन हुई संपन्न

Share this

शुभम श्रीवास/रतनपुर : सत्र 2020-21 की कार्यकरणी को भंग करते हुए माँ महामाया देवी की प्रांगण में नवीन कार्यकरणी की हुई घोषण इस कार्य क्रम में विशेष रूप से छ.ग. सह संगठन मंत्री श्री महेश साकेत जी का उद्बोधन हुआ जो छात्र शक्ति की महत्व को सभी कार्य कर्ता को समझाया विश्व के सबसे बड़े छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जोकि की केवल छात्रों के लिए नहीं बल्कि राष्ट्र के समाज के लिए समर्पित हैं व्यक्ति निर्माण से राष्ट्र निर्माण के लिए तत्पर है इस स्थिति पें परिषद द्वारा बनाये गए चुनाव अधिकारी पूर्व नगर मंत्री विक्की गुप्ता द्वारा वर्तमान नगर मंत्री भोला राव को मनोनीत किये और अन्य दायित्वों का पेंड्रा जिला संयोजक आतिश ठाकुर द्वारा मनोनीत किया गया इस द्वारान छत्तीसगढ़ प्रांत के सह – संगठन मंत्री श्री महेश साकेत जी, प्रदेश क्रीड़ा प्रमुख श्री विराट द्विवेदी , पेंड्रा जिला संयोजक श्री आतिश सिंह ठाकुर, पूर्व नगर अध्यक्ष श्री गणेश गुप्ता जी उपास्थित रहें एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी परिषद में छात्रों ने पर्ची कटवाकर सदस्यता लिए

नवीन कार्यकारणी की सूची
उपाध्यक्ष सत्यम पटेल , गणेश राजपूत , आकृति सोनी, नगर सह मंत्री ईशा राजपूत , विकाश धीवर , नितेश राजपूत ,दीपक अवस्थी ,
कार्यालय मंत्री चन्द्र प्रजापति, कार्यालय सह मंत्री दौलत नेताम, सोशल मीडिया प्रभारी योगेश्वर भारती , सह प्रभारी गौरव ध्रुव , सौरभ पाण्डेय , विद्यालय प्रमुख वैभव फांसे , सह प्रमुख नवदीप पांडे,आंचल श्रीवास , गरिमा, SFD प्रमुख सुमित यादव , सह प्रमुख पावनी यादव, प्रदीप साहू, SFS प्रमुख व्यास धीवर , सह प्रमुख शशि यादव , राकेश प्रधान , लव राजपूत , राष्ट्रीय कला मंच प्रमुख भारती साहू , सह प्रमुख पायल मराठा , निशा सूर्यवंशी , संगीता , क्रीड़ा प्रमुख सागर धीवर , सह प्रमुख सुखसागर , अंजलि यादव , महाविद्यालय प्रमुख अभिषेक भारद्वाज , कोषाध्यक्ष संस्कार चौबे सः मोनिका ठाकुर पूजा पांडेय बजरंग नगर कार्यकारणी सदस्य देवेन्द्र यादव , , डमेस्वर धीवर , शुभम राव , रोशन बारगाह , अंशुदास श्रद्धा सिंह , आँचल सिंह, मोनिका साहू रवि साहू, सोनू, संकर सोनी, वैभव सोनी,करण यादव, विनोद साहू, विनायक स्यमले, सुरेश मथुर, एवं अन्य कार्य कर्ता उपास्थित थे l

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *