प्रांतीय वॉच

कल्याणी सेवा समिति द्वारा कन्या शाला बचेली में अभिप्रेरणा कार्यक्रम किया गया

संदीप दीक्षित/बचेली : आज लौह नगरी बचेली के कन्या हाई स्कूल के हाल में कल्याणी सेवा समिति और पार्षद फ़िरोज़ नवाब के साथ मिल कर समिति सदस्यों द्वारा किशोरावस्था में कदम रखती हुई छात्राओं जो कि 9वी से 12वी क्लास में अध्ययन कर रही उन सभी लोगो के लिए मोटीवेंशल यानी अभिप्रेरणा कार्यक्रम रखा गया यह कार्यक्र्म बचेली क्षेत्र में कभी भी नही हुआ था इसलिए सबसे पहले इसकी रूपरेखा समिति के सदस्यों ने आपसी राय मशविरा के साथ यह निर्णय हुआ कि सबसे पहले यह कार्यक्रम कन्या शाला बचेली में किया जाए l फिर इसकी जानकारी प्राचार्य मीनू दयाल देकर उनसे सहमति लेकर ये अभिप्रेरित कार्यक्रम रखा गया l
समिति के सदस्यों ने बारी बारी से छात्राओं के साथअपने बात को अपने अंदाज में अपने वक्तव्य को बताया और उसके बाद बच्चो ने भी खुल कर अपनी बातों को शेयर करना शुरू किया l और एक बेहतरीन माहौल बन गया था संस्था की संस्थापक श्रीमती अपर्णा बिस्वास ने भी बच्चों का हौसला बढ़ाया और बच्चो के हरसम्भव मदद के लिए सदैव ततपर की बात कही अपना और समिति के अन्य कुछ सदस्यों का नम्बर दिया उसके बाद एनएमडीसी में कार्यरत श्री पी एल कलिहारी ने भी बेहतरीन अंदाज में प्रोत्साहित किया और स्पष्ट रुप से बच्चो का बताया कि ऐसा कोई भी समस्या नही है जिसका समाधान नही है इसलिए समस्या आने पे धैर्य के साथ सामना करना है इस तरह के बातों से छात्रओं का हौसला बढ़ाया गया और अंत मे समाजसेवी फिरोज़ नवाब भी अपने विचार व्यक्त किये और बच्चों के साथ एक मिलनसार वक्ता के रुप बात को रखा और हरसम्भव मदद का आश्वासन भी दिया अंत मे सभी छात्राओं को संस्था के द्वारा पेन वितरीत किया गया और इस कार्यक्रम में संस्था की अध्यक्ष श्रीमती रिमो नरेंद्र सोनी ,श्रीमती अपर्णा बिस्वास,श्रीमती दुर्गा सरकार,श्रीमती गंगा राय,मिनी,और दुर्गा के साथ पी एल कलिहारी,फ़िरोज़ नवाब शामिल हुए l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *