रविन्द्र मुदिराज/राजनांदगाँव : खैरागढ़ ,छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट यूनियन के जिला अध्यक्ष सोन कुमार सिन्हा के साथ यूनियन के एक प्रतिनिधि मंडल ने संगीत नगरी खैरागढ़ में स्थापित इंद्राकला विश्वविद्यालय के कुलपति महोदया मोक्षदा(ममता)चंद्राकर जी से भेंट किया उन्होंने विस्तार पूर्वक प्रतिनिधि मंडल की बात सुनी साथ ही विश्वविद्यालय में चल रहे गतिविधियों पर चर्चा की । कोरोना काल मे क्लासेस किस तरह से चल रहा है इस पर चर्चा किया गया प्रतिनिधि मंडल में छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट यूनियन के जिला अध्यक्ष श्री सिन्हा के साथ खैरागढ़ ब्लाक अध्यक्ष श्री संजु महाजन ,अभिलाष देवांगन, दिनेश निषाद,तिलक मंडावी, सहित खैरागढ़ के सदस्य शामिल थे l
छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट यूनियन के जिला अध्यक्ष ने कुलपति महोदया जी से की भेंट
