रायपुर वॉच

निगम स्वास्थ्य विभाग अध्यक्ष नागभूषण राव ने स्वास्थ्य अधिकारी एवं जोन कमिश्नर सहित वार्ड 49 में ठेका सफाई कामगारों की उपस्थिति का औचक निरीक्षण किया….. निर्धारित से कम संख्या में सफाई कामगार ड्यूटी पर मिले…… सफाई ठेकेदार मेसर्स माया ट्रेडर्स पर तत्काल 10000 रूपये जुर्माना किया

रायपुर : आज नगर पालिक निगम रायपुर के स्वास्थ्य विभाग के अध्यक्ष श्री नागभूषण राव ने नगर निगम जोन क्रमांक 10 के अंतर्गत आने वाले गुरु घासीदास वार्ड नम्बर 49 की सफाई व्यवस्था का नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी श्री विजय पाण्डेय, जोन 10 के जोन कमिश्नर श्री दिनेश कोसरिया, नगर निगम की सहायक स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर तृप्ति पाणीग्रही, जोन 10 के जोन स्वास्थ्य अधिकारी श्री खेमलाल देवांगन की उपस्थिति में औचक निरीक्षण किया. वार्ड में ठेका सफाई कामगारों की निर्धारित संख्या 35 के स्थान पर निगम स्वास्थ्य विभाग अध्यक्ष श्री राव को उपस्थिति का निरीक्षण कर गिनती करवाने पर ड्यूटी पर 18 सफाई कामगार उपस्थित मिले. इस पर निगम स्वास्थ्य विभाग अध्यक्ष श्री राव ने तत्काल गुरु घासीदास वार्ड नम्बर 49 के सम्बंधित सफाई ठेकेदार मेसर्स माया ट्रेडर्स को तत्काल कारण बताओ नोटिस जारी कर उन पर 10000 रूपये का जुर्माना करने के जोन कमिश्नर श्री कोसरिया एवं जोन स्वास्थ्य अधिकारी श्री देवांगन को स्थल पर निर्देश दिये. स्वास्थ्य विभाग अध्यक्ष श्री राव ने अधिकारियों को मच्छरों पर कारगर नियंत्रण हेतु प्रतिदिन नियमित रूप से वार्ड क्रमांक 49 में एन्टी लार्वा ट्रीटमेंट अभियान एवं फागिंग अभियान गुणवत्तापूर्ण तरिके से सतत मॉनिटरिंग जनहित में जनस्वास्थ्य सुरक्षा हेतु करते हुए चलाये जाने निर्देशित किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *