प्रांतीय वॉच

आत्मानंद स्कूल में हिंदी दिवस पर भव्य कवि सम्मेलन संपन्न

Share this

चिरमिरी/कोरिया (भरत मिश्रा)। हिंदी दिवस के अवसर पर कादंबरी साहित्य परिषद चिरमिरी के सौजन्य से एवं लीनेस क्लब चिरमिरी “पहल” के सहयोग से वर्कर्स क्लब बरतुंगा मे भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। कवि सम्मेलन का प्रारंभ मां सरस्वती के छाया चित्र पर दीप प्रज्ज्वलन से हुआ । उसके उपरांत लीनेस क्लब चिरमिरी “पहल” के पदाधिकारियों के द्वारा सभी सम्मानित कवियों सर्वश्री नरेंद्र मिश्रा धड़कन, राजेंद्र तिवारी धुरंधर, सी एल मिश्रा साहिल , राजेंद्र तिवारी राही, डॉ डी. के. उपाध्याय , राम लखन मिश्रा विद्रोही एवं इरशाद अहमद सिद्दीकी का शॉल श्रीफल देकर सम्मान किया गया। लीनेस क्लब चिरमिरी की ओर से श्रीमती कल्पना केशरवानी ,श्रीमती नीलम रॉय ,श्रीमती मिथलेश पराशर, श्रीमती ममता सिंह आदि पदाधिकारी उपस्थित थे । सभी कवियों ने अपने प्रभावी रचनाओं के माध्यम से श्रोता दर्शकों को भरपूर आनंद दिया। कवि गणों ने भी लीनेस क्लब चिरमिरी पहल के हिंदी का मान सम्मान करते हुए रचनाकार कवियों के सम्मान करने के कार्य को अनुकरणीय बताया। काव्य मंच का संचालन नरेंद्र मिश्र धड़कन के द्वारा किया गया। कवि सम्मेलन का संयोजन डॉ डी.के. उपाध्याय के द्वारा किया गया। लीनेस क्लब चिरमिरी की ओर से श्रीमती मिथलेश पराशर ने कादंबरी साहित्य परिषद के कवियों के प्रस्तुति की सराहना किया।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *