प्रांतीय वॉच

चिरमिरी को जिला मुख्यालय बनाने क्रमिक भूख हड़ताल जारी

Share this
  • 30वें दिन अनशन में उपेंद्र जैन, नीटू सिंह कोहली, हबीब खान, पार्षद राकेश पराशर व दशरथ साहू बैठे

चिरमिरी/ कोरिया (भरत मिश्रा)। जिला मुख्यालय बनाओ संघर्ष समिति चिरमिरी क्रमिक भूख हड़ताल के तीसवे दिन चिरमिरी के प्रतिष्ठित व्यापारी व सामाजिक कार्यकर्ता उपेंद्र जैन, नीटू सिंह कोहली, हबीब खान, पार्षद राकेश पराशर व दशरथ साहू क्रमिक भूख हड़ताल में बैठकर संघर्ष समिति की एक सूत्रीय मांग नवीन घोषित जिला मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर का जिला मुख्यालय चिरमिरी में बनाया जाए को और मजबूती दी । चिरमिरी संघर्ष समिति के मंच पर बैठे आंदोलनकारियों का कहना है, कि उनका एक छोटा सा प्रयास कल चिरमिरी में बहुत बड़ा बदलाव ला सकता है, और देश के माइनिंग क्षेत्र में ऐतिहासिक नगर का दर्जा रखने वाले चिरमिरी जो की आजादी के बाद से ही शासन-प्रशासन और राजनैतिक उपेक्षा के चलते हमेशा अपने हक व अधिकार से वंचित होता रहा है जिसके चलते कोयलांचल क्षेत्र व नगर पालिक निगम का दर्जा रखने वाला लगभग 15 किलोमीटर क्षेत्र में फैले चिरमिरी क्षेत्र आज अस्तित्व से संघर्ष करने को विवश है जबकि आज भी चिरमिरी कोरिया जिले के अन्य शहरों से सबसे ज्यादा शासकीय भूमि उपलब्धता,आबादी बस्ती व जनसंख्या, शासकीय रिक्त भवनों के साथ-साथ निगम भवन तथा एसईसीएल के रिक्त भवनों की बड़ी श्रृंखला के साथ-साथ जिला मुख्यालय के लिए आवश्यक संसाधनों तथा प्रावधानों की पूर्ति करने में सक्षम नजर आ रहा है लेकिन चिरमिरी के प्रति अभी भी उपेक्षा का दंश जारी रहने के चलते ही वर्तमान में चिरमिरी जिला मुख्यालय बनाओ संघर्ष समिति द्वारा क्रमिक भूख हड़ताल आंदोलन की शुरुआत की गई है और जब तक यह मांग पूरी नहीं होती है तब तक आंदोलनों का क्रम निरंतर विभिन्न रूप में जारी रहेगा।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *