रायपुर वॉच

जिला प्रशासन और एस.डी.आर.एफ की टीम ने ग्राम लखना-कोलियारी में महानदी के बाढ़ में फंसे 8 कृषि श्रमिको को रेसक्यू करके बचाया

Share this

रायपुर : जिला प्रशासन और एस.डी.आर.एफ की टीम ने कल रात रायपुर जिले के अभनपुर विकासखंड के ग्राम लखना-कोलियारी में महानदी के बाढ़ में फंसे 8 कृषि श्रमिकांे को रेसक्यू करके बचाया। उल्लेखनीय है कि अभनपुर विकासखंड के ग्राम लखना-कोलियारी में कल शाम कृषि श्रमिकांे के बाढ़ में फंसे होने की जानकारी मिलने पर कलेक्टर सौरभ कुमार के निर्देश में अनुविभागीय अधिकारी श्री निर्भय साहू, डिप्टी कलेक्टर एवं प्रभारी तहसीलदार गोबरा नवापारा मुकेश कुमार कोठारी तथा श्री संजय मिश्रा कमांडेंट एस.डी.आर.एफ अपने टीम के साथ वहां तत्काल पहुंचे तथा रात के अंधेरे में रेस्क्यू करते हुए सभी श्रमिकों को सुरक्षित बाहर निकाला।

एस.डी.आर.एफ की इस 15 सदस्यीय टीम में कमांडेट संजय मिश्रा सहित नीलकंठ, विष्णु धु्रव, भोजराज, नारायण, घनश्याम, चंद्रशेखर, जागेश्वर धीवर, भीखम साहू, देवकरण नेताम, नीरज सोनी, खेमराज चन्द्राकर, हेमंत सिन्हा, झाडूराम, सूर्यकांत साहू, शामिल थे। उन्होंने 1 घंटे के भीतर रायपुर से मौके पर बचाव संसाधन एवं बोट सहित उपस्थित होकर रेस्क्यू ऑपरेशन प्रारंभ किया। रेस्क्यू ऑपरेशन में लगभग 2 घंटे का समय लगा।

उल्लेखनीय है कि लखना कोलियारी के मध्य भारी वर्षा के कारण महानदी में बाढ़ आने से टापू की स्थिति निर्मित हो गई थी, जिसमे कृषि श्रमिक जो अपने खेत में काम करने गये हुए थे जो कि घर वापसी के समय बाढ़ में फंस चुके थे। बीच बाढ़ में कुल 8 कृषि श्रमिक श्रीमती प्रेमबती, दुर्गा, टिकेश्वरी, उमेश, हलधर, मंशाराम, सालिक, टिकेश्वर सभी निवासी ग्राम चंपारण तथा मनराखन निवासी ग्राम लखना बाढ़ के बीच बने हुए टापू में फंसे हुए थे। एस.डी.आर.एफ की टीम द्वारा बाढ़ के तेज प्रवाह एवं दक्षतापूर्ण साहसिक प्रयास करते हुए सकुशल व सुरक्षित बाहर निकाला गया। ग्राम कोलियारी निवासी श्री पोखराज द्वारा एस.डी.आर.एफ की रेस्क्यू टीम के साथ बोट मे बैठकर फंसे हुए स्थल तक आने-जाने में विशेष सहयोग प्रदान किया गया। ग्रामवासियांे द्वारा इस कार्य के लिए शासन-प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित किया गया है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *