प्रांतीय वॉच

भाजपा नेताओं ने धर्मांतरण को लेकर अध्यक्ष क्रिश्चियन फोरम के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई

Share this

कमलेश लव्हात्रे/बिलासपुर : भारतीय जनता पार्टी विधि विधायी प्रकोष्ठ के प्रदेश सहसंयोजक संजीव पाण्डेय, जिला संयोजक राकेश कुमार मिश्रा ने बेलतरा विधायक रजनीश सिंह एवं भाजपा जिलाध्यक्ष रामदेव कुमावत के साथ सिविल लाईन थाने जाकर अरूण पन्नालाल अध्यक्ष क्रिश्चन फोरम एवं गुरूविंदर सिंह चड्डा के विरूद्ध भारतीय दण्ड संहिता की धारा 153 (ख) व 295 के तहत अपराध पंजीबद्ध करने की लिखित शिकायत दर्ज करवाई है।

विधि विधायी प्रकोष्ठ के प्रदेश सहसंयोजक संजीव पाण्डेय व जिला संयोजक राकेश कुमार मिश्रा ने कहा कि रायपुर में विगत दिनों धर्मातरण को लेकर क्रिश्चन फोरम के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई थी, जिसमें क्रिश्चन फोरम के सदस्यों द्वारा गरीबों को बर्गला कर एवं लालच देकर धर्म परिवर्तन कराने की शिकायत मिल रही थी, अनेक हिन्दु संगठनों ने इस घटना की शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन अरूण पन्नालाल जो क्रिश्चन फोरम के अध्यक्ष भी है एवं गुरूविंदर सिंह चड्डा ने प्रेस मीडिया के सामने बाईट देते हुए बार-बार धर्मातरण करने व भारतीय संविधान का अपमान करते हुए इन दोनों व्यक्तियों ने यह कहते हुए अपने खिलाफ लगे आरोपों को स्वीकार किया कि हम धर्मांतरण भी करेंगे। और धर्मान्तरण करते है।

भारतीय संविधान की अनुच्छेद 25 हमें इसकी इजाजत देता है।, जबकि ऐसा नही है..इन नेताओं ने कहा कि भारतीय संविधान के अनुच्छेद 25 में यह व्यवस्था है की सभी व्यक्तियों को अपने स्वेच्छा अनुसार किसी भी धर्म का पालन करने का अधिकार है। तथा अपने स्वेच्छा से धर्म का पालन करने एवं मानने की स्वतंत्रता अपनी इच्छानुसार अस्थानुसार किसी भी धर्म की पूजा एवं पालन कर सकता है। लेकिन मसीही समाज के इन दोनों ने “संविधान की धारा 25 का अधिकार हमें नही मिलता है तो ऐसे संविधान को जला दो” की बात कर भारतीय संविधान का अपमान किया है। इसलिए इन दोनों व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की है।

इस मौके पर प्रमुख रूप से विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश सहसंयोजक संजीव पाण्डेय, जिला संयोजक राकेश मिश्रा, गोपाल यादव, अमित सोनी, अजय सोनी, आदर्श गुप्ता, योगेश मुदलियार, पप्पू साहू, सौरभ पाण्डेय, प्रेम देवांगन, उत्कल प्रधान, फूलचंद साहू, गोरेलाल टंडन सहित विधि प्रकोष्ठ के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *