प्रांतीय वॉच

सामरी क्षेत्र में प्रतिभा की कमी नही है बस जरूरत है उन्हें सही प्लेटफार्म देने की: मुजसम नजर

Share this
  • सामरी युवा कांग्रेस द्वारा आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में सिद्धिविनायक सामरी टीम रही विजेता

आफ़ताब आलम/बलरामपुर : बलरामपुर जिले के युवा क्लब सामरी के द्वारा आयोजित युवा कप फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल सामरी खेल मैदान में के पी सिंहदेव के मुख्य आतिथ्य में तथा सामरी के पूर्व विधायक महेश्वर पैकरा व युकां जिलाध्यक्ष मुजस्सम नजर के विशिष्ट आतिथ्य में सम्पन्न हुआ । फाइनल मैच सिद्धिविनायक सामरी और CRT सामरी के मध्य खेला गया। जिसमें सिद्धिविनायक सामरी ने 6 गोल से इस टूर्नामेंट को जीता। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के पी सिंह देव ने कहा कि दोनों टीमो ने अच्छे खेल भावना का प्रदर्सन किया है दोनों टीमो के द्वारा अच्छे खेल खेल गया है। विशिष्ट अतिथि महेश्वर पैकरा ने कहा कि इस तरह ग्रामीण अंचल में टूर्नामेंट कराने से गावो में खेल का विकास होगा, युकां जिलाध्यक्ष मुजस्सम नजर ने कहा कि सामरी क्षेत्र में प्रतिभा की कमी नही है बस जरूरत है उन्हें सही प्लेटफार्म देने की। विजेता टीम सिद्धिविनायक सामरी को मुख्य अतिथि के पी सिंहदेव व युकां जिलाध्यक्ष मुजस्सम नजर के द्वारा 11000 रु नगद व ट्राफी दिया गया। तथा विशिष्ट अतितिथि महेश्वर पैकरा के द्वारा CRT सामरी को उपविजेता पुरस्कार 5100 व ट्राफी प्रदान की गयी। इस टूर्नामेंट के संरक्षक सामरी थाना प्रभारी रूपेश कुंतल एक्का के द्वारा दोनों टीम को फुटबॉल प्रदान किया गया।

इस कार्यक्रम में वरिष्ठ कांग्रेसी अरुण गुप्ता, जनपद सदस्य खसरू बुनकर, युकां प्रदेश सचिव पूर्णिमा सेमरिया, युकां जिला महासचिव मुदस्सिर ईराकी, मन्नान खान , आई पी गुप्ता , बी डी यादव , थाना प्रभारी रूपेश कुंतल , युकां सामरी महासचिव अविनाश सोनवानी, nsui कुसमी अध्यक्ष सुधीर कुजूर, शिवचरण ( गोपातु से वरिष्ठ कांग्रेसी) सुखलाल (पूर्व जनपद सदस्य राजेन्द्र पुर), चंपालाल (वरिष्ठ कांग्रेसी),लरंग साय (अमताही सरपंच),भूलन राम,श्रवण नाग ,वृहस्पति राम रामवृक्ष नगेशिया, कामिल कुजूर , मिथलेश गुप्ता, सुनील सेन, सतवंत यादव, इमरोज अंसारी, सलमान खान, उपस्तिथ रहे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *