कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज भवानीपुर उपचुनाव के लिए पर्चा भरेंगी. बंगाल की भवानीपुर विधानसभा सीट पर 30 सितंबर को उपचुनाव होगा. जानकारी के मुताबिक, करीब 12.30 बजे ममता बनर्जी नामांकन के लिए पहुंच सकती हैं. फिलहाल बीजेपी ने इस सीट से अपने उम्मीदवार का ऐलान नहीं किया है. वहीं कांग्रेस यहां से नहीं लड़ेगी. भवानीपुर सीट के लिए उपचुनाव 30 सितंबर (गुरुवार) को होगा. इसी दिन पश्चिम बंगाल के समसेरगंज और जंगीपुर सीटों के साथ-साथ ओडिशा के पिपली निर्वाचन क्षेत्र में भी उपचुनाव होंगे. वोटों की गिनती तीन अक्टूबर को होगी.
बीजेपी की तरफ से कौन?
भवानीपुर सीट से ममता के खिलाफ कौन लड़ेगा, बीजेपी ने अबतक इसका फैसला नहीं किया है. बीजेपी की तरफ से कुछ नाम हैं जो सबसे आगे चल रहे हैं इसमें प्रिंयका टिबरेवाल का जिक्र सबसे पहले आता है. उनके अलावा अनिर्बान गांगुली, दिनेश त्रिवेदी, प्रताप बनर्जी, सजल घोष और बिस्वजीत सरकार का नाम चर्चा में है.
कांग्रेस नहीं उतारेगी उम्मीदवार
भवानीपुर उपचुनाव में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ कांग्रेस उम्मीदवार नहीं उतारेगी. पहले कांग्रेस ने उम्मीदवार उतारने का वादा किया था, लेकिन बाद में उसे यू-टर्न ले लिया था. 8 सितम्बर को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने कहा था कि एआईसीसी के निर्देश के अनुसार, कांग्रेस 30 सितंबर को होने वाले उपचुनाव से पहले न तो बनर्जी के खिलाफ कोई उम्मीदवार उतारेगी और न ही उनके खिलाफ प्रचार करेगी. वहीं वाम मोर्चा ने भवानीपुर विधानसभा से माकपा नेता श्रीजीब विश्वास को उम्मीदवार बनाया है. ममता बनर्जी की इस पारंपरिक सीट को टीएमसी विधायक सोवन्देब चट्टोपाध्याय ने खुद खाली कर दिया था. दरअसल, ममता बनर्जी नंदीग्राम विधानसभा सीट से हार गई थीं. अब सीएम बने रहने के लिए उनका कहीं से विधायक के तौर पर चुना जाना जरूरी है.