तापस सन्याल/भिलाई : भिलाई 3 चरोदा ब्राह्मण समाज के महिलाओं द्वारा तीज मिलन समारोह बड़े धूमधाम से मनाया गया थाबहुत संख्या में महिलाएं तीज मिलन समारोह में भाग ले और समाज को एकजुटका परिचय दें और भी समाज की तरह ब्राह्मण समाज भी भिलाई 3 में एक अच्छा परिचय दे रही है ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष नगर निगम भिलाई चरोदा के प्रतिपक्ष नेता संतोष तिवारी है वह संग एक समाज सेवक है l वह सभी के सुख दुख में बढ़-चढ़कर भाग लेते हैं इसी कारण ब्राह्मण समाज कसामाजिक परिचय दे रहा है कोविड-19 काल में भी ब्राह्मण समाज नेउत्कृष्ट कार्य किए l
ब्राह्मण समाज के महिलाओं द्वारा तीज मिलन समारोह बड़े धूमधाम से मनाया गया
