कमलेश लव्हात्रे/बिलासपुर :अमेरीकांपा के ग्रामीणों ने जिला प्रशासन और जिला पंचायत अधिकारियों को ग्रामीणों ने बताया कि अमेरीकांपा मे मनरेगा, गौठान निर्माण और नाला जिर्णोद्धार के काम मे फर्जी मस्टररोल से रूपयों का भुगतान किया गया। सरकारी राशि का सरपंच,सचिव और रोजगार सहायकों ने हेराफेरी किया l इस दौरान आप नेताओं के साथ ग्रामीणों ने जमकर नारेबाजी भी की। कलेक्टर और जिला पंचायत प्रशासन से लिखित शिकायत भी की। प्रदर्शनकारियों ने सरपंच सचिव और रोजगार सहायक को हटाने की बात कही। आम आदमी राज्य इकाई के प्रवक्ता दिलीप अग्रवाल जिला प्रशासन जिला पंचायत को लिखित में शिकायत किया व कहा कि बिल्हा ब्लाक क्षेत्र मे जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है। ग्रामीणों की समस्याओं को ना तो क्षेत्रीय प्रततिनिधि तवज्जो देते है और ना ही अधिकारी। क्षेत्रीय प्रशासन की मनमानी से ग्रामीण जनता परेशान और हैरान है। बिल्हा विधानसभा सह प्रभारी राजेश शर्मा ने आरोप लगाया कि कुछ अधिकारियों और क्षेत्रीय नेताओं के सह पर मनरेगा में कथित भ्रष्टाचार को दबाने का प्रयास किया जा रहा है। दीलिप ने बताया कि क्षेत्र में किए जा रहे मनरेगा के कमोबेश सभी काम में गाँव के बाहर से मजदूर लगाया गया है। जिसके चलते स्थानीय लोगों को काम नहीं मिलने से भारी नाराजगी है। कोरोना काल में स्थानीय लोगों को पेट भरना मुश्किल हो गया है।दिलीप और राजेश ने बताया कि सरकार के अनुसार रोजगार गारंटी योजना के तहत मनरेगा के माध्यम से 100 दिन का रोजगार दिया जाएगा। लेकिन सरपंच सचिव की मनमानी के चलते स्थानीय लोगों को एक दिन का रोजगार मिलना मुश्किल हो गया है। आप नेताओं ने कहा कि सरपंच सचिव ने फर्जी मस्टर रोल बनाकर ना केवल शासन को लाखों करोड़ों रूपयों का चपत लगाया है। बल्कि स्थानीय लोगों के हितों और अधिकारों से खिलवाड़ किया है। यदि सरपंच सचिव और रोजगार सहायक के खिलाफ कार्रवाई नहीं गयी तो ग्रामीणों के साथ अनशन किया जाएगा।
आम आदमी पार्टी ने कथित भ्रष्टाचार दबाने का आरोप लगया

