प्रांतीय वॉच

शिक्षक ने छात्रों के लिए पूर्व छात्रों से मांगी मदद

Share this

कमलेश लव्हात्रे/बिलासपुर : राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परबतसर में कार्यरत व्याख्याता उगमाराम बडारडा ने विद्यार्थियों की संख्या के अनुपात में रतनलाल डांगी से फर्नीचर की कमी को देखते हुए सोशल मीडिया के माध्यम से पूर्व विद्यार्थियों व भामाशाहों से फर्नीचर उपलब्ध करवाने की मांग रखी। जिस पर परबतसर के निकटवर्ती गांव मालास निवासी पूर्व विद्यार्थी छत्तीसगढ़ राज्य के आईजी रतनलाल डांगी ने पोस्ट को देखकर फेसबुक के माध्यम से ही उगमाराम बडारडा को 40 सेट फर्नीचर लागत 60 हजार रुपए की स्वीकृति दी। रतन लाल डांगी विद्यार्थियों के लिए हमेशा से प्रेरणा स्रोत रहे हैं। आईजी रतन लाल डांगी का जीवन आज के युवाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत है। इसके अलावा कमल मेडिकल के कमल मूंदड़ा द्वारा भी सेट के लिए 15 हजार, व्यवसायी 0रामनिवास बाजड़ोलियां द्वारा 7 सेट के लिए 10500 रुपए एवं सहायक प्रशासनिक प्रशासनिक अधिकारी श्रवणराम बिड़ासर भादवा द्वारा 2 सेट फर्नीचर का सहयोग करने का आश्वासन दिया गया।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *