प्रांतीय वॉच

खबर का असर: छतीसगढ़ वॉच में खबर प्रकाशन के बाद बीइओ ने जारी किया लापरवाह शिक्षकों को नोटिस

Share this
  • संकुल प्रचार्य के जांच से सिद्ध हुआ स्कूल से नदारद है शिक्षक बीइओ ने की जिला शिक्षा अधिकारी के निर्देश पर शिक्षकों को एक दिन का अवैतनिक

आफताब आलम/बलरामपुर : बलरामपुर विकास खण्ड के झलरिया स्कूल से शिक्षकों के नदारद होने सम्बंधित खबर 24 अगस्त को दैनिक छतीसगढ़ वॉच अखबार में प्रकाशित किया गया था जिसका शीर्षक था “जिला शिक्षा अधिकार के फरमान को ठेंगा दिखाते स्कूली शिक्षक स्कूल में नदारद”( नामक शीर्षक) खबर पर बीइओ बलरामपुर ने कार्यवाही की है खबर का असर देखने को मिला है | विदित हो कि 23 अगस्त को बलरामपुर विकास खण्ड के झलारिया प्राथमिक शाला एवं माध्यमिक शाला से शिक्षकों के नदारद होने की खबर मिलने पर हमारे दैनिक छतीसगढ़ वॉच के बलरामपुर जिला बीयूरो चीफ आफताब आलम के द्वारा प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था | खबर प्रकाशन से पहले स्कूल का निरीक्षण भी किया गया था जिसमें पाया गया कि प्राथमिक शाला एवं माध्यमिक शाला में तीन तीन शिक्षक पदस्थ है बावजूद इसके एक एक शिक्षक के भरोसे स्कूल संचालित हो रहा है जिस खबर को 24 अगस्त के अखबार दैनिक छतीसगढ़ वॉच में प्रमुखता से प्रकाशित की थी खबर प्रकाशन से पहले शिक्षकों के नदारत रहने की जानकारी हमारे बीयूरो चीफ श्री आलम ने मोबाइल से एबीओ गौरव गुप्ता को दी एबीओ गुप्ता ने मामले की जानकारी तत्काल विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी को दी | वही खबर प्रकाशन से पहले स्कूल से नदारद शिक्षकों के बारे में हमारे बीयूरो चीफ श्री आलम ने बीइओ जय गोविंद तिवारी से पक्ष जानना चाहा तो उन्होंने कहा कि मुझे शिक्षकों के स्कूल से नदारद होने की जानकारी प्राप्त हुई है में अपने संकुल प्रचार्य को भेजकर जांच कराता हु जांच रिपोर्ट आने के बाद उन शिक्षकों पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी | जिसकी जाँच संकुल प्रचार्य द्वरा करते हुए हमारे रिपोर्टर श्री आलम के जानकारी को सही बताया जिस पर शिक्षा विभाग के बीइओ ने जिला शिक्षा अधिकारी के निर्देश पर दैनिक छतीसगढ वॉच खबर के प्रकाशन पर संज्ञान लेते हुए शिक्षकों पर कार्यवाही कर ब्यवस्था दुरुस्त करने की कोशिश की है देखना यह है कि क्या इस कार्यवाही से बलरामपुर विकासखण्ड के शिक्षक में सुधार आती है शिक्षा ब्यवस्था दुरुस्त हो पाता है या नही |

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *