रायपुर वॉच

जेसीआई रायपुर वामा कैपिटल ने मनाया सावन उत्सव

Share this
  • स्पेशल गेस्ट पीपीपी जेएफएस जेसीआइ सिनेटर राजेश अग्रवाल, जेसीआई सिनेटर अमिताभ दुबे
  • जजेस मे जेसी सीनेटर मंजीरी जैन जेसीआई सिनेटर मीता जैन थी

रायपुर : जेसीआई रायपुर वामा कैपिटल ने कल 24 अगस्त को सावन उत्सव बहुत ही जोरदार तरीके से मनाया। जिसमे सभी वामा मेम्बर्स साउथ इंडियन थीम मे रंग बिरंगे परिधान मे सजधज कर आई थी जो कि बहुत ही मनमोहक मन को मोहने वाला माहौल था।
वामा की प्रवक्ता जेसी नीलिमा ने बताया कि इस कार्यक्रम की प्रोग्राम डायरेक्टर जेसी सिमरन व को डायरेक्टर जेसी हर्षिता अडानी ने बहुत ही मेहनत से मधुबन फार्म हाउस को साउथ का लुक देने की पूरी कोशिश की थी ताकि हम सभी को साउथ मे होने का एहसास हो सके। जिसके तहत केले के पत्तो मे साउथ इंडियन डिश भी रखा गया बाकि के व्यंजनों के साथ।


सावन उत्सव का ये कार्यक्रम सुबह 11बजे से शाम 5बजे तक लगातार चलता रहा, इस बीच बहुत सारे गेम्स कराया गया जैसे कि ट्रेजर हंट, म्यूजिकल तंबोला, एक मिनट गेम, डांस, रैम्प वॉक, सावन क्वीन , बेस्ट कपल(अन्ना और लेडी) आदि। सभी ने बहुत बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। बच्चों के लिए भी अलग से स्पेशल गेम रखा गया था।


लास्ट मे सभी विनर्स को गिफ्ट दे कर सम्मनित किया गया। सावन क्वीन की विनर 1)जेसी 2) जेसी
इस कार्यक्रम मे स्पेशल गेस्ट थे। वामा की प्रेसीडेंट जेसी आस्था गुप्ता सचिव जेसी सदफ खान चैप्टर इंचार्ज जेसी रूपाली दुबे, जेसी लीना वाधेर,माधुरी, नीलीमा, जया, आंचल, शीतल, नियति, निकिता, रूपा सहित वामा की करीब 40 मेम्बर्स उपस्थित रही।
गेम्स में विनर – चूड़ी वाली गेम्स मे नीलिमा श्रीवास्तव, ग्रुप गेम्स मे चंचल पलसानिया, रिंकी अग्रवाल, सोना दुबे, सावन क्वीन मे 1st रनरअप जेसी पायल राव, विनर जेसी नियति अग्रवाल, बेस्ट ड्रेसअप जेसी कल्पना गुप्ता, बेस्ट क्रिएटिव जेसी दीपाली पांडे, अर्ली बर्ड जेसी अंकिता गुप्ता, कंस्यूलेशन प्राइज जेसी चंचल पलसानिया,जेसी रिंकी अग्रवाल, स्पेशल प्राइज सबका कपल अन्ना जेसी अंकिता गुप्ता

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *