देश दुनिया वॉच

अफगानिस्तान से लौटे 78 लोग, केंद्रीय मंत्री ने किया गुरुग्रंथ साहिब की प्रतियों को रिसीव

Share this

नई दिल्ली : भारत लगातार अफगानिस्तान में फंसे भारतीयों को निकालने में जुटा हुआ है. इसी मिशन में मंगलवार को दिल्ली एयरपोर्ट पर कुल 78 लोगों के साथ वायुसेना का विमान पहुंचा. इनमें 25 भारतीय नागरिक और बाकी अफगानी नागरिक शामिल थे. खास बात ये रही कि इस जत्थे के साथ काबुल से गुरुग्रंथ साहिब की तीन प्रतियों को भी लाया गया है. जो अफगानिस्तान के गुरुद्वारों में मौजूद थीं. दिल्ली एयरपोर्ट पर गुरुग्रंथ साहिब की प्रतियों को विशेष स्वागत किया गया. केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी, वी. मुरलीधरन समेत अन्य सरकार के अधिकारियों ने गुरुग्रंथ साहिब को रिसीव किया. इस दौरान केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने अपनी सिर पर गुरुग्रंथ साहिब की प्रति को रखकर सेवा भी की. काबुल से गुरुग्रंथ साहिब दिल्ली लाने वाले सरदार धर्मेंद्र सिंह ने यहां पहुंचकर कहा कि हमने बीते दिन काबुल छोड़ा था, आज सुबह यहां पहुंच गए हैं. हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भारतीय एम्बेसी और भारतीय वायुसेना का शुक्रिया करते हैं, जिन्होंने मुश्किल वक्त में हमारी मदद की. जानकारी के मुताबिक, अभी इन प्रतियों को दिल्ली के गुरुद्वारों में रखा जाएगा. हरदीप पुरी ने इस मौके पर कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शुक्रिया करते हैं जो उन्होंने अफगानिस्तान में फंसे भारतीयों और स्थानीय लोगों को निकालने का मिशन चलाया. आपको बता दें कि भारत द्वारा अफगानिस्तान से लगातार लोगों को निकाला जा रहा है. अभी तक भारत 500 से अधिक लोगों को काबुल से वापस ला चुका है. ना सिर्फ भारतीय नागरिक बल्कि अफगानी लोगों को भी भारत की ओर से वापल लाया जा रहा है. इसके अलावा भारत ने अफगानी नागरिकों के लिए वीजा नियमों में काफी छूट दी है. ताकि अगर कोई दिल्ली आना चाहे, तो आ सके. अमेरिकी सेना और अन्य नाटो सेनाओं की मदद से भारत काबुल एयरपोर्ट से अपना रेस्क्यू ऑपरेशन चला रहा है.

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *