प्रांतीय वॉच

व्यवहार न्यायालय की मांग को लेकर भाजयुमो ने किया एक दिवसीय धरना प्रदर्शन

Share this

रवि सेन/बागबाहरा। भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला महासमुंद द्वारा जिलाध्यक्ष जसराज (बाला) चंद्राकर के नेतृत्व मे बागबाहरा ब्लॉक मे व्यवहार न्यायालय खोलने की मांग को लेकर प्रदेश सरकार के खिलाफ एक दिवसीय धरना बागबाहरा स्टेट बैक के सामने दिया गया । बागबाहरा क्षेत्र मे लगातार जनता से जुडे मुद्दों को लेकर भाजयुमो आवाज उठाते आ रहा है । युवा मोर्चा द्वारा आयोजित धरना सभा को सम्बोधित करते हुए भाजयुमो जिलाध्यक्ष जसराज(बाला)चंद्राकर ने कहा कि बागबाहरा ब्लॉक मे प्रदेश सरकार के निरंकुश रवैया के चलते अभी तक व्यवहार न्यायालय नहीं खुला है , बागबाहरा ब्लॉक मे लगभग 235 गांव आते है जिनमें निवास करने वाले लोगों को न्याय के लिए 70 किलोमीटर दूर महासमुंद जाना पडता है । सरकार मे शामिल क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों की उदासीनता के चलते लोगों को अनेक सुविधाओं के अभाव मे जीना पड रहा है । क्षेत्र मे लगातार किसानों , युवाओं , महिलाओं को अनेक समस्याओं का सामना करना पड रहा है ।
*भाजयुमो के धरना सभा को समर्थन देने के लिए खल्लारी विधानसभा के पूर्व विधायक प्रीतम दीवान , भाजपा जिला कोषाध्यक्ष थानसिंह दीवान , मंडल अध्यक्ष गण प्रेम साहू , पीलेश्वर पटेल , धरम दीवान , दुबेलाल साहू , आबिद खान पूनम चंद्राकर , हरि चंद्राकर , संजय माल्वे , भोजनाथ देवांगन , सुरेश महंती , मोगेश चंद्राकर ,उदय चंदेल ,संजय साहू आदि वरिष्ठ नेताओं ने उपस्थित होकर धरना सभा को सम्बोधित किया । धरना सभा के समापन के बाद युवा मोर्चा पदाधिकारियों द्वारा बाइक रैली के माध्यम से एसडीएम कार्यालय पहुंचकर व्यवहार न्यायालय खोलने की मांग को लेकर महामहिम राज्यपाल महोदया के नाम ज्ञापन एसडीएम बागबाहरा को दिया गया । आज के धरना प्रदर्शन मे युवा मोर्चा से मंडल अध्यक्ष गण मुकेश सिन्हा ,नारायण तांडी , रवि फरोदिया , चिंता राम साहू ,विनोद दिवान, जानवी साहू , खेमराज साहू , एवन साहू , तुकाराम चंद्राकर , ओम देवांगन , दुलेन्द्र साहू राधे साहू , महेंद्र गुप्ता , पूरन सबर , शेखर चंद्राकर , गौरव साहू , संजय साहू , मोहन सागर , सिकंदर सोनवानी , लाल सिंग नायक ,.योगेश साहू , माधव मांझी , हीरा साहू , लोकेश पनुरिया , धनेश साहू , यादराम सिन्हा, उमेश यादव, गुमन लाल साहू आदि उपस्थित रहे ।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *