देश दुनिया वॉच

अफगानिस्तान संकट: अलग-अलग विमानों से दिल्ली पहुंचे 146 यात्री

नई दिल्ली: अफगानिस्तान में फंसे लोगों को निकालने के लिए युद्धस्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं. आज अलग-अलग फ्लाइटों से 146 लोग दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे हैं. आज अलग-अलग विमानों से 146 यात्रियों को निकालकर भारत लाया गया है. इनमें से कुछ फ्लाइट अलग-अलग देशों से भी यहां पहुंची हैं. इन लोगों अमेरिका या अन्य देशों द्वारा रेस्क्यू किया गया था. आज आए यात्रियों में से एक सुनील ने कहा कि हम 14 अगस्त को निकले थे. एक अमेरिकी दूतावास की उड़ान हमें कतर ले गई जहां हम सेना के अड्डे पर रुके थे. अमेरिकी दूतावास ने भारतीय दूतावास से बात की जिसके बाद भारतीय दूतावास के लोग हमें लेने आए.अलग-अलग विमानों से दिल्ली पहुंचे 146 यात्रीपढ़ें: VIDEO: भारत की धरती पर उतरते ही फूट-फूटकर रोने लगे अफगानिस्तान के सांसदअफ़गानिस्तान से रविवार को कुल 392 लोग भारत आए. इनमें से 168 लोग हिंडन एयरबेस पर उतरे. इनमें से 107 भारतीय नागरिक थे और 23 अफ़ग़ानिस्तान के हिंदू और सिख समुदाय के लोग. इनमें दो सांसद अनारकली और नरेंद्र सिंह खालसा शामिल थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *