रायपुर वॉच

रेलवे स्टेशन के बोर्ड पर क्यों लिखी होती है समंदर तल से ऊंचाई? जानिए मतलब

रायपुर : भारतीय रेलवे देश की लाइफ लाइन कही जाती है. लाखों की तादात में लोग रोजाना ट्रेन से सफर करते हैं. रेलवे के प्रत्येक स्टेशन पर उसके नाम का साइन बोर्ड लगा होता है. जिसके ऊपर हिंदी और अंग्रेजी के साथ-साथ स्थानीय भाषा में भी स्टेशन का नाम लिखा होता है. रेलवे स्टेशन के नाम के बोर्ड के निचले हिस्से पर उस स्टेशन से समंदर तल की ऊंचाई का भी जिक्र होता है. जैसे HT Above MSL 79.273 M. क्या आप जानते हैं कि रेलवे साइन बोर्ड पर स्टेशन से समंदर तल की ऊंचाई का जिक्र क्यों किया जाता है? आइए हम आपको बताते हैं कि आखिर MSL यानी Mean Sea Level का क्या मतलब होता है. स्टेशन पर इसे लिखने के पीछे क्या मकसद होता है. देश के लगभग सभी रेलवे स्टेशन के बोर्ड पर समंदर तल से ऊंचाई लिखी जाती है. देखा जाए तो एक आम यात्री के लिए इसका कोई खास महत्व नहीं है, लेकिन ये एक ट्रेन चालक और गार्ड के लिए बहुत जरूरी होता है.

ट्रेन की स्पीड को लेकर डाइवर के लिए मददगार
रेलवे स्टेशन पर समंदर तल से ऊंचाई का जिक्र ट्रेन के ड्राइवर और गार्ड की मदद के लिए किया जाता है. जिससे ट्रेन के ड्राइवर को इस बात की जानकारी हो सके कि आगे अगर हम ऊंचाई की तरफ ट्रेन को लेकर चल रहे हैं तो हमें ट्रेन की स्पीड कितनी रखनी है. साथ ही ट्रेन के इंजन को कितनी पावर सप्लाई देनी है. जिससे ट्रेन आसानी से ऊंचाई की तरफ चल सके. इसी तरह अगर ट्रेन समंदर तल के लेवल से नीचे की तरफ जा रही है तो ड्राइवर को ट्रेन की गति कितनी रखनी होगी. वहीं, अगल ट्रेन नीचे की और जाएगी तो ड्राइवर को कितना फ्रिक्शन लगाना पड़ेगा. ये सब जानने के लिए समंदर तल की ऊंचाई (MSL) लिखा जाता है. दरअसल, इस बात को तो हम सभी जानते हैं कि पृथ्वी गोल है. इसकी वजह से पृथ्वी की सतह पर थोड़ा कर्व आता है लेकिन धरती की ऊंचाई नापने के लिए एक ऐसे पॉइंट की जरूरत होती है जो समान रहे. समंदर इसके लिए एक बेहतर विकल्प है, इसलिए धरती की ऊंचाई को नापने के लिए समंदर तल का सहारा लिया जाता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *