रायपुर: भाई बहन का पवित्र त्योहार रक्षाबंधन आज पूरे देशभर में मनाया जा रहा है। रक्षाबंधन के पावन अवसर पर ट्रांसजेंडर समुदाय के लोगों ने पेड़ों को राखी बांधकर त्योहार मनाया। उन्होंने कहा, यह त्योहार रक्षाबंधन भाई-बहनों के बीच प्यार, देखभाल और स्नेह का प्रतीक है। ट्रांसजेंडर समुदाय ने पेड़ों को बचाओ का एक सुंदर संदेश भेजने के लिए पेड़ों के चारों ओर राखी बांधी। उन्होंने कहा, हर दिन की तरह ये पेड़ ऑक्सीजन और भोजन प्रदान करके हमारे जीवन को बचाते हैं, लेकिन दुर्भाग्य से हम उन्हें सिर्फ अपने फायदे के लिए काट रहे हैं इसलिए उन्हें बचाना बहुत जरूरी है। इस रक्षाबंधन में हम हर एक व्यक्ति को पेड़ बचाने का संदेश देने की कोशिश कर रहे हैं।
ट्रांसजेंडर समुदाय ने पेड़ों को माना भाई और बांधी राखी
