प्रांतीय वॉच

सीएम भूपेश बघेल को आंगनबाड़ी कार्यकर्ता संघ ने भेजी राखी कहा- मानदेय बढ़ाकर बहनों की रखें लाज

पुलस्त शर्मा/मैनपुर : छत्तीसगढ़ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका महासंघ राज्य इकाई के आव्हान पर आज मैनपुर विकासखंड के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका बहनो ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को राखी भेजते हुए नेग स्वरूप मानदेय बढाकर देने आग्रह किया है। ब्लॉक अध्यक्ष आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ श्रीमती हेमीन निर्मलकर, उपाध्यक्ष बिरेन्द्री बघेल सहित कार्यकर्ता व सहायिकाआंें ने सीएम भूपेश बघेल को राखी प्रेषित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ प्रदेश सरकार जब विपक्ष में थी तब आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को भरोसा दिलाया था की हमारी सरकार आते ही आप लोगों को कलेक्टर दर पर मानदेय दिया जाएगा उसी बात को याद दिलाने आज कार्यकर्ता संघ के बैनर तले सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता बहनों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को राखी भेज कर जनघोषणपत्र याद दिलाते हुए आग्रह किया कि हमें जल्द ही मानदेय बढाकर सभी बहनों की लाज रखें। ब्लॉक अध्यक्ष हेमीन निर्मलकर ने कहा कि अभी वर्तमान में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को 6500 हजार रुपये और मिनी कार्यकर्ता को 4500 रुपये मिल रहा है, जिसे बढ़ाकर कलेक्टर दर 10500 रुपये करने का निवेदन किया है ढाई साल के कार्यकाल मे सीएम ने कई बार हम कार्यकर्ता सहायिका के कार्यो की सराहना किये है इसलिये हम भूपेश बघेल को अपना भाई मानकर अपना दुख दर्द साझा कर रहे है। उपाध्यक्ष बिरेन्द्री बघेल ने कहा कि हम सभी कार्यकर्ता सहायिका आपको भाई मानकर आपसे आग्रह कर रहे है कि ढाई साल के कार्यकाल मे सरकार के द्वारा कार्यकर्ता सहायिका बहनो को राखी तीजा पोरा का नेंग उपहार नही मिला है इसलिये मानदेय बढाते हुए यह उपहार प्रदान करे ताकि कार्यकर्ता और सहायिका की आर्थिक स्थिति सुधर सके। इस दौरान राखी प्रेषित करने वालो में कुमारी आरती बंजारे, चंद्रिका श्रीवास, रूखमणी साहू, कमला भट्ट, जागेश्वरी, कुन्ती साण्डे, संतोषी, लोभनी बघेल, सोनकुमारी, कमला सिन्हा, कुमारी चन्द्रकांती, कल्याणी मिश्रा, सीता पाण्डेय, रेखा यादव, कौशिल्या यादव, कमला यादव, योगेश्वरी, बिलासो, वेदबाई, सरिता, पुनियाकांती, शैलेन्द्री, मीता, बबीता सहित विकासखंड मे कार्यरत सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाओं ने मानदेय बढाने का आग्रह किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *