प्रांतीय वॉच

अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस के अवर पर विशेष विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन

Share this

आफताब आलम/बलरामपुर : जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बलरामपुर श्री सिराजुद्दीन कुरैशी के निर्देशन में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती रेशमा बैरागी द्वारा आदिम जाति कल्याण बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रामानुजगंज में अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस के अवर पर विशेष विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। विधिक साक्षरता शिविर में प्राधिकरण सचिव श्रीमती रेशमा बैरागी ने कहा कि पूरे विश्व में भारत को युवाओं का देश कहा जाता है। हमारे देश की युवा शक्ति को उचित मार्गदर्शन देकर देश की उन्नति में भागीदार बनाने की, उनमें अच्छे संस्कार, उचित शिक्षा देने एवं उन्हें बुरी आदतों जैसे नशा, जुआ, हिंसा इत्यादि से बचाने की आवश्यकता है क्यांकि चरित्र निर्माण की समाज, देश की उन्नति में आवश्यक है। आज के युवा वर्ग को अपने विद्यार्थी जीवन में अध्ययनशील, संयमी, चरित्र निर्माण के लिये आत्मानुशासन लाकर लाकर अपने भविष्य को उज्जवल बनाने का प्रयास करना चाहिये। शिक्षा सभी युवा के लिये आवश्यक है एवं बिना शिक्षा के कोई भी युवा अपने को सुचारू रूप से चलाने में अक्षम रहता है। उक्त विधिक साक्षरता शिविर में सचिव द्वारा प्रथम सूचना रिपोर्ट, मोटरयान अधिनियम, टोनही प्रताड़ना अधिनियम 2005 लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012, रैंगिग एवं आगामी आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में जानकारी प्रदान किया। साथ ही भारतीय संविधान में नागरिकों के मौलिक अधिकार एवं दैनिक उपयोगी कानून की जानकारी संबंधी पॉम्पलेट का भी वितरण किया गया एवं नालास हेल्प नम्बर 15100 के बारे में जानकारी दी गई। इस अवसर पर अधिवक्ता, स्कूल के प्राचार्य, व्याख्याता, शिक्षक एवं छात्रगण उपस्थित थे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *