रायपुर वॉच

सदर जैन मंदिर में चातुर्मासिक आराधना व प्रवचन श्रृंखला 23 जुलाई से

  • प्रवचन सभा प्रात: 8.45 से 9.45 बजे तक
  • स्वाध्याय प्रथम सत्र- प्रात: प्रात: 5.45 से 6.45 बजे तक
  • द्वितीय स्वाध्याय सत्र प्रात: 10 से 11 बजे तक
  • तृतीय स्वाध्याय सत्र दोपहर 2.30 से 3.30 बजे तक

खेमराज/रायपुर :ऋषभदेव जैन श्वेताम्बर मंदिर सदरबाजार में इस वर्ष वर्षावास चातुर्मास के लिए मंडल प्रमुखा साध्वी मनोरंजनाश्रीजी महाराज साहब, साध्वी सुभद्राश्रीजी महाराज साहब एवं नवकार जपेश्वरी साध्वी शुभंकराश्रीजी महाराज साहब आदि 8 साध्वीवृंदों का मंगल प्रवेश हो चुका है. यहां चातुर्मासिक आराधना एवं अध्यात्मिक प्रवचन श्रृंखला का क्रम शुक्रवार, 23 जुलाई से प्रारंभ होने जा रहा है. श्रीऋषभदेव मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष विजय कांकरिया और कार्यकारी अध्यक्ष अभय भंसाली ने बताया कि अध्यात्मिक प्रवचन सभा प्रतिदिन प्रात: 8.45 से 9.45 बजे के मध्य होगी. इससे पूर्व प्रतिदिन प्रात: 5.45 से 6.45 बजे तक साध्वी भगवंतों द्वारा श्रद्धालुओं के लिए ‘कर्म विज्ञान’ विषय पर स्वाध्याय कक्षा संचालित होगी. इसके अतिरिक्त स्वाध्याय कक्षाओं का क्रम प्रतिदिन एक घंटे के दो अलग-अलग सत्रों में भी चलेगा, जिसके अंतर्गत प्रात: 10 से 11 बजे तक ‘जीवन विज्ञान’ विषय पर और दोपहर 2.30 से 3.30 बजे तक ‘सूत्र एवं उनके अर्थ’ विषय पर स्वाध्याय कक्षा ली जाएगी. सभी अनुष्ठान श्री जैन श्वेताम्बर चातुर्मास समिति-2021 एवं श्रीऋषभदेव मंदिर ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में होंगे. साथ ही इस वर्ष सोने पर सुहागा के रूप में सदर जैन मंदिर में 14 अगस्त से नवकार दरबार सजाया जाएगा. इस 25वें रजत वर्ष के नवकार दरबार में प्रतिदिन रात्रि 8.15 से 9.15 तक कलात्मक मंदिर में विराजित रत्नमय प्रतिमा के समक्ष नवकार जाप किया जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *