प्रांतीय वॉच

बडेराजपुर उपखंड में गोंडवाना समन्वय समिति के नवीन पदाधिकारियों का हुआ गठन

विश्रामपुरी : कोंडागांव जिले के विकासखण्ड बड़ेराजपुर में उपखण्ड स्तरीय गोंडवाना समन्वय समिति हेतु सर्वसम्मति से नए पदाधिकारियों का गठन किया गया। इस दौरान उपखण्ड बड़ेराजपुर के कुल 22 पारा के युवा टीम और सियान बॉडी उपस्थित थे। नये पदाधिकारी मनोनयन करने से पहले गोंडवाना समाज के द्वारा पद पर रहकर कार्य कैसे करना है, समाज को कैसे संगठित करना है, समाज के लिए समय कितना देना है इन समस्त विषयों पर क्रमवार चर्चा कर जानकारी दिया गया। ततपश्चात उपखण्ड क्षेत्र के नये पदाधिकारियों का सर्वसम्मति से क्रमशः निम्न पदों पर मनोनयन किया गया। जिसमें अध्यक्ष श्यामलाल मरकाम, उपाध्यक्ष रघुनाथ मरकाम, सचिव पुसऊराम मरकाम, कोषाध्यक्ष प्रकाश मरकाम, सहसचिव उमेश कोर्राम, प्रवक्ता धनराज शोरी, मीडिया प्रभारी पुनीत नेताम, संरक्षक माहंगू राम मरकाम, राजऊ नेताम, सुखदास कुंजाम, सलाहकार बंशीलाल मरकाम, सुरेश मरकाम, प्रचार मंत्री मोहन नेताम, संगठन मंत्री रायसिंग सलाम को मनोनीत किया गया।
वहीं समाज के प्रमुखजनों ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को समाज को संगठित करने के उद्देश्य से दिए गए नवीन पद व उनके जिम्मेदारी के लिए बधाई व देते हर उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। इस दौरान ब्लॉक अध्यक्ष गोंडवाना समन्वय समिति सोपसिंग मरकाम, सलाहकार राजमन शोरी, ब्लॉक युवा प्रभाग उपाध्यक्ष सरोज नेताम, उपखण्ड युवा प्रभाग अध्यक्ष अशोक नेताम, सरपंच संघ अध्यक्ष हीरासिंग नेताम, सुखलाल वट्टी, सुखदेव शोरी, अंगद शोरी, रामसाय मरकाम, गौरी शंकर नेताम, चमरा मरकाम, सुखमन मरकाम, सुखराम मरकाम,नेताम सहित सर्व आदिवासी समाज व युवा प्रभाग के सभी पदाधिकारी व सदस्यगण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *