- संचालक को नाली में गोबर डालना पड़ा महँगा
तापस सन्याल/दुर्गं : नगर निगम निगायुक्त श्री हरेश मंडावी के निर्देश पर पचरी पारा भैस डेयरी संचालक सालिक राम यादव पर नगर निगम स्वस्थ्य अधिकारी दुर्गेश गुप्ता के नेतृत्व में टीम द्वारा नाली में गोबर बहाने पर 5000 रुपए का जुर्माना लगाया गया।संचालक को हिदायत देते हुए कहा कि दोबारा नाली में गोबर बहाते पाए जाने पर कानूनी कार्रवाही कर गैस डेयरी को शहर से बाहर कर दिया जाएगा की चेतावनी दी गई। कार्रवाही के मौके पर स्वस्थ्य अधिकारी दुर्गेश गुप्ता, स्वच्छता निरीक्षक मेनसिंग मंडावी, सफाई दरोगा राजू सिंह के अलावा दुर्गेश ध्रुवे, सुपर वाइजर एमएस धर्मकार और अन्य मौजूद थे। निगमायुक्त श्री मंडावी शहर के सभी डेहरी संचालकों से अपील कर कहा कि नालियों में गोबर न डालकर न बहाए क्योकि नालियों में जाम की स्थिति बन जाती है,नालियों में पानी निकासी नही हो पाता,अगर नाली में संचालक द्वारा गोबर डालते पाए जाते है उनके खिलाफ सख्त कार्रवाही की जाएगी।