- -स्वच्छतम सुंदरम अभियान के तहत लोगो को गीला – सूखा कचरा अलग – अलग देने की अपील की
तापस सन्याल/दुर्गं : नगर निगम महापौर धीरज बाकलीवाल लगातार सवा महीनों से वार्डो में साइकिल व पैदल लोगो के बीच पहुचकर उनकी समस्यों एवं मूलभूत सुविधाओं को लेकर रूबरू हो रहे है।इस कड़ी में आज वार्ड 20 और 21 का पार्षद अरुण सिंह और पार्षद अमित देवांगन के साथ वार्डो की साफ सफाई और मूलभूत सुविधाओ को लेकर वार्ड आदित्य नगर क्षेत्र और सिंधिया नगर में पैदल निकले। महापौर ने लोगों से फीडबैक भी लिया और अधिकारियों को व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिये। निगम महापौर ने किया सफाई व्यवस्था का किया निरीक्षण करते हुए वार्ड 20 आदित्य नगर विवेकानंद भवन के पीछे पार्षद और लोगो ने सीवरेज लाइन की समस्या को लेकर अवगत कराया।उन्होंने अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा जल्द समस्यों को निराकरण और सड़क के लिए प्रस्ताव तैयार करने के लिए कहा। आदित्य नगर क्षेत्र नया पारा नवीन स्कूल के पीछे कही कही नालियों में जाम की स्थिति बनी रहती है, समस्या को देखते हुए स्वस्थ्य अधिकारी दुर्गेश गुप्ता को गेंग लगवाकर अच्छे से साफ़ सफाई करवाने के निर्देश दिए। वही बारिश के कारण सड़क में पानी जाम होने से आवागमन में लोगो को परेशानी न हो इसके लिए पानी निकासी के लिए बेहतर व्यवस्था करें, महापौर ने आदित्य नगर साई गुरु कृपा किराना स्टोर्स के सामने गार्डन का संधारण करके वहां बैटमिंटन कोट बनवाने के लिए अधिकारी को निर्देश दिए। इस दौरान स्थानीय लोगों ने बताया कि यहां से गुजर रही पानी की पाइप लाईन में से पुलिया और सड़क डेमेज है और इसकी वजह से काफी परेशानी होती है।