प्रांतीय वॉच

डॉक्टर शैलेंद्र साहू को रजक समाज ने दी श्रद्धांजलि

कमलेश रजक/मुंडा : कोरोना महामारी में अपनी जान जोखिम में डालकर हजारों मरीजों को मौत के मुंह से बाहर निकालने वाले जिला कोविंड प्रभारी डॉक्टर शैलेंद्र साहू खुद 19 जुलाई को कोरोना कि जंग से हार गए। डॉ साहू की मौत से चिकित्सा जगत जनप्रतिनिधियों समाजसेवी ग्रामीणों के साथ-साथ जिले के लोग हदप्रभ हो गये। होनहार व लोकप्रिय डॉक्टर शैलेंद्र साहू को रजक समाज ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की है। झेरिया रजक समाज लवन परिक्षेत्र के अध्यक्ष श्रीराम रजक महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष श्रीमती निर्मला रजक राजप्रधान राम कुमार रजक खगेश निर्मलकर हार्दिक रजक श्यामता रजक जनीराम रजक पंचराम रजक घनाराम द्वारिका निर्मलकर मुनिश रजक धनेश्वर रजक बालकुमार रजक अशोक निर्मलकर चोवाराम रजक पुनीत रजक पन्ना लाल रजक जनक रजक धनुष निर्मलकर शैलेंद्र रजक शीला देवी रजक पोषण रजक व मीडिया प्रभारी कमलेश रजक ने डॉक्टर शैलेंद्र साहू के आकस्मिक निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि डॉक्टर शैलेंद्र साहू की सेवा को सदियों तक याद की जाएगी। उन्होंने अपनी जान की परवाह न करते हुए लगातार मरीजों की सेवा की।वह बहुत ही मिलनसार और हमेशा लोगों की मदद करने के लिए तैयार रहते थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *