कमलेश रजक/मुंडा : छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के आह्वान पर जिला शाखा बलौदा बाजार के समस्त पदाधिकारियों व सदस्यों के द्वारा लंबित मंगाई भत्ता की मांग को लेकर 20 जुलाई दिन मंगलवार को भोजन अवकाश के बाद संयुक्त जिला कार्यालय पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। वहीं जिला कोविड प्रभारी डॉक्टर शैलेंद्र साहू व कोरोना काल में मृत कर्मचारी अधिकारी को 2 मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के जिला संयोजक डॉ एल एस ध्रुव संगठन सचिव पीके हिरवानी उपाध्यक्ष वी के सिरमौर ने कहा कि कर्मचारियों एवं पेशनरो को जुलाई 2019 का 5% जनवरी 2020 का 4% जुलाई 2020 का 3% जनवरी 2021 का 4% सहित कुल लंबित 16% महंगाई भत्ता देय तिथी से लेकर भुगतान करने हेतु आज 20 जुलाई को कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया जो कि कर्मचारियों एवं पेंशनरों का हक है। ज्ञात हो कि कोरोना संक्रमण को रोकने शासकीय सेवकों ने दिन-रात परिश्रम किया एवं कई शासकीय सेवक कोरोना संक्रमित होकर मौत के मुंह में समा गए। ज्ञापन के माध्यम से लंबित 16% मंहगाई भत्ता को अति शीघ्र देने की मांग मुख्यमंत्री से की गई है। इस दौरान प्रकाश कुमार तिवारी राम लाल साहू बीएल दिवाकर सुचिन वर्मा वायल राबर्ट अविनाश तिवारी बेदराम ध्रुव संजय यदु मालिक राम यादव श्रीमती सरोज बघमार गीता साहू पुष्पा वर्मा अहेलिया साहू अन्नू टंडन सुकृति साहू मनोरमा दुबे गुहत राम महेश्वरी डीपी जैन कामता जांगड़े हेमंत कुर्रे जामवंत वर्मा एमएस पाध्ये अरुण माहेश्वरी खुमान सिंह वर्मा मंतराम वर्मा जे वर्मा टीका राम साहू देवलाल बघमार त्रिलोक वर्मा गोपाल प्रसाद साहू भूपेंद्र सिंह वर्मा सतीश राजवाड़े राकेश कश्यप सहित बड़ी संख्या में कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे।
कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने महंगाई भत्ता को लेकर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
