प्रांतीय वॉच

बिजली कटौती की समस्या को लेकर किसानों ने मुख्यालय में किया प्रदर्शन

Share this

तिलकराम मंडावी/डोंगरगढ़ : जिला भाजपा किसान मोर्चा के उपाध्यक्ष गिरवर साहू के नेतृत्व में क्षेत्र के किसानों एवं जनता को आएं दिन हो रही लो वोल्टेज और बिजली कटौती की समस्या को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। धरना प्रदर्शन में किसानों ने कहा कि लो वोल्टेज के कारण कृषि कार्य पूरी तरह से ठप्प पड़ा हुआ है। अभी तक धान फसल की रोपाई का कार्य पूर्ण हो जाना चाहिये था लेकिन ट्यूबवेल नही चलने की वजह से रोपाई का कार्य नही हो पाया है। घरों में कूलरए पंखा नही चल पा रहा है। गिरवर साहू ने भुपेश सरकार पर आरोप लगातें हुए कहा कि मुख्यमंत्री के पास ऊर्जा विभाग है और बिजली की सप्लाई को प्रभावित कर धान की फसल को प्रभावित कर रहे हैए जिससे धान खरीदी में सरकार को आसानी सरकार साजिष के तहत कटौती की जा रही है। सरकार किसान को दोहरी मार दे रही हैए किसान को समय पर खाद बीज उपलब्ध नही कराया और दूसरी ओर कटौती कर फसल को प्रभावित कर रहे है। डोंगरगढ़ ईई से मांग किया कि सड़क चिरचारी सब स्टेशन में पांच केव्ही का पावर ट्रांसफार्मर लगाया जाएं और 132 लाइन की सप्लाई सुनिश्चित की जाएं। सब स्टेशन में एक भी नियमित कर्मचारी नही होने के कारण आम जनता व किसानों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैए इसलिए सभी संविदा कर्मियों को नियमित किया जाए। धरना स्थल में मुख्यरूप से ढालचंद मेश्रामए हनुमान दास साहूए रोमेश साहूए भाजपा मीडिया प्रभारीए एलबी नगर चेतन साहूए जिला भाजपा किसान मोर्चा सह मीडिया प्रभारी नेतराम चंद्रवंशीए मंत्री भाजपा थनवार मंडावीए मंत्री भाजपा गणेषु सिन्हाए किरिष विश्वकर्माए सुनील कवर कारुटोलाए ऋषिराम सिन्हाए रामदास मालेकरए बागरेकसा मोजलाल गौटियाटोलाए तजिंदर भाटिया बागनदीए सुंदर लाल सोरीए सुमेरी नेतामए नारद सिन्हाए नारायण साहू टाटेकसा सहित क्षेत्र के किसान उपस्थित रहे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *