रायपुर वॉच

तीसरी लहर के लिए प्रशासन अलर्ट, खुलेंगे कोविड सेंटर, बच्चों के लिए स्पेशल यूनिट भी

रायपुर : प्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर की आशंका काे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन अलर्ट मोड में नजर आ रहा है। स्वास्थ्य विभाग नगर निगम के साथ मिलकर राजधानी के बंद पड़े कोविड सेंटरों को फिर से खोलने की तैयारी कर रहा है। जैसे जैसे जरूरत होगी, बंद कोविड सेंटरों को खोलने की शुरुआत कर दी जाएगी। इस बार इन सेंटरों को बच्चों के उपचार के हिसाब से अपडेट किया जा रहा है। अपर आयुक्त पुलक भट्टाचार्य का कहना है, आपात स्थिति में पुराने कोविड सेंटर कभी भी चालू किए जा सकते हैं। इनमें बूढ़ापारा इंडोर स्टेडियम के अस्थायी कोविड सेंटर, आयुर्वेद कालेज में बच्चों के लिए तैयार यूनिट, एम्स, अंबेडकर अस्पताल के अलावा फुंडहर, गुढ़ियारी, आयुष यूनिवर्सिटी में कोविड केयर सेंटर फिर से शुरू होंगे। 100 बेड का बच्चों का पूरा यूनिट तैयार सूत्रों के मुताबिक आयुर्वेदिक कालेज में कोरोना की तीसरी लहर से निपटने बच्चों के लिए पूरी यूनिट तैयार है। 100 बेड वाले इस सेंटर में वेंटीलेटर, आक्सीजन कंस्ट्रेटर की व्यवस्था की गई है। यही नहीं स्वास्थ्य विभाग की ओर से यहां अलग से 4 डॉक्टरों की तैनाती भी कर दी गई है। इंडोर में 200 बेड की व्यवस्था बूढ़ापारा के इंडोर स्टेडियम में बनाए गए अस्थायी कोविड केयर सेंटर को इस बार बच्चों के हिसाब से डेवलप किया जा रहा है। 200 बेड वाले इस सेंटर के लिए आने वाले दिनों में नगर निगम जरूरत पड़ने डॉक्टरों की व्यवस्था करेगा। पिछली बार महापौर एजाज ढेबर द्वारा कोविड केयर सेंटर में भर्ती गंभीर मरीजों के उपचार के लिए विशेषज्ञ डॉक्टरों की व्यवस्था की गई थी। इस सेंटर में 10 बेड आक्सीजन सिलेंडर वाले और 3 बेड वेंटिलेटर युक्त रहेंगे। फुंडहर और गुढ़ियारी सेंटर नगर निगम द्वारा वर्किंग वूमन हास्टल फुंडहर में पूर्व में शुरू किए गए कोविड केयर सेंटर को दुबारा बच्चों के उपचार के लिए तैयार किया जा सकता है। इस बार 110 बेड के हिसाब से तैयारी चल रही है। प्रयास गुढ़ियारी और सड्डू के प्रयास कोविड केयर सेंटर को भी फिर से शुरू किया जा सकता है। आयुष यूनिर्वसिटी में भी रहेगी सुविधा अगस्त के अंतिम सप्ताह में कोरोना की तीसरी लहर की आशंका है। ऐसे में आयुष यूनिवर्सिटी में भी कोरोना प्रभावित बच्चों के उपचार की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। एनएमडीसी और अजीम प्रेमजी फाउंडेशन इस कार्य में मदद करने आगे आए हैं। एम्स, अंबेडकर में बच्चों की भर्ती राजधानी में एम्स और अंबेडकर अस्पताल में 50-50 बेड वाले बच्चों के उपचार के लिए केयर सेंटर की पहले से तैयारी की गई है। पहले यहां कोरोना संक्रमित वयस्क मरीजों के उपचार के लिए भर्ती किया जाता था। अब बच्चों के हिसाब से इसे विकसित किया गया है। इन सेंटरों में उपचार के लिए बच्चों की भर्ती की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *