तिलकराम मंडावी/डोंगरगढ़ : ग्राम धुसेरा के किसानों को 2020-21 के धान फसल बीमा की राषि का भुगतान अब तक नहीं हुआ है। सोमवार को भाजपा के जिलाध्यक्ष मधुसूदन यादव व जनपद सदस्य रवि अग्रवाल के नेतृत्व में प्रभावित किसान कलेक्टोरेट पहुंचें। फसल बीमा से वंचित किसानों ने संयुक्त कलेक्टर वीरेंद्र सिंह को ज्ञापन सौंपतें हुए बताया कि पात्रता होनें के बाद भी किसानों को भुगतान न होना कहीं न कहीं विभागीय लापरवाही है। जबकि किसानों व क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने 30 मई को कृशि अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर अवगत कराया था। जिसके बाद कृशि विभाग के उपसंचालक ने अवलोकन किया और पाया कि धुसेरा के किसान पात्रता की श्रेणी में आतें है, उन्हें बीमा दावा का भुगतान होना चाहिए और उपसंचालक ने क्षेत्रीय प्रबंध्उाक एग्रीकल्चर इंष्योरेंस कंपनी लिमिटेड रायपुर को पत्राचार किया। लेकिन दो महीनें के बाद भी बीमा दावा की राषि का भुगतान नहीं हुआ है। जनपद सदस्य रवि अग्रवाल ने ज्ञापन सौंपतें हुए 15 दिनों का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि यदि 15 दिनों के भीतर भुगतान नहीं होता है तो किसान आंदोलन करनें के लिए मजबूर होंगे। इस अवसर पर सरपंच पीतांबर सिन्हा, ग्राम पटेल चंद्रेष्वर पटेल, उदय सिन्हा, जीवन पडोटी, सुकलू सिन्हा, कादर खान, सवर्ण कुमार मंडावी, अनुक साहू, अषोक पटेल, अमर लाल सिन्हा, अषोक पटेल, अमर लाल सिन्हा व ग्रामीण उपस्थित रहे।
फसल बीमा की राषि से वंचित धुसेरा के किसान, कलेक्टर से लगाई गुहार
