- ठेकेदार ने किया कई बार आगाह
विजय चौबे/देवकर : नगर पंचायत देवकर में बना गौरव पथ महज 2 महीने में ही अपनी अंतिम सांस गिन रही है । ज्ञात हो कि नगर पंचायत देवकर द्वारा विगत 2 माह पहले गौरव पथ का निर्माण कराया गया है । लेकिन महज 2 महीने में ही गौरव पथ का कहीं अता पता नहीं, गौरव पथ में बड़े-बड़े गड्ढे एवं सड़क पूरी तरीके से उखड़ गए । नगर पंचायत देवकर अभियंता के अपरिपक्वता एवं लापरवाही के चलते सरकार को 75 लाख का चूना लगा दिया गया । बता दे कि नगर पंचायत द्वारा विगत 2 वर्ष पूर्व गौरव पथ का टेंडर आहूत किया गया था , लेकिन नगर पंचायत देवकर द्वारा उक्त गौरव पथ का निर्माण कराया ही नहीं जा सका था । इस बीच नगरी निकाय चुनाव एवं सत्ता परिवर्तन के साथ एक बार फिर गौरव पथ का निर्माण अधर में लटक गया । सड़क की हालत इतनी बदतर हो चुकी थी कि, उक्त सड़क पर चलना दुश्वार हो चुका था, धूल की इतनी गुबार जिससे वार्ड वाशी हलाकन हो चुके थे , तब वार्ड वासियों के आक्रोश के चलते एवं आत्मदाह की चेतावनी के बाद आनन-फानन में रोड निर्माण की प्रक्रिया प्रारंभ की गई । नगर पंचायत देवकर के अभियंता के बनाए गए एस्टीमेट के आधार पर रोड का निर्माण किया गया , बता दें कि इस गौरव का निर्माण 10 से 12 टन भार के हिसाब से बनवाया गया, जबकि नगर पंचायत के सीएमओ एवम अभियंता को यह जानकारी थी कि , रोड में 40 से 50 टन भार की गाड़ियां निरंतर चलती रहती है उसके बावजूद उक्त निर्माण कार्य कराया गया । साथ ही साथ सड़क के दोनों किनारे पर नाली का निर्माण किया जाना था, जिसे नहीं कराया गया , जबकि ठेकेदार द्वारा इस बात की भी आग्रह नगर पंचायत के अधिकारियों से किया गया था , सड़क को जहां एक ओर से कुछ दूर डबल बनाया गया , वही काफी दूर सिंगल ले जाकर छोड़ दिया गया, बारिश के पानी के भराव के चलते सड़क को काफी नुकसान पहुंचा, नगर पंचायत देवकर द्वारा अदूरदर्शिता एवं आनन-फानन में सड़क का निर्माण करा दिया गया । जिस ठेकेदार ने सड़क निर्माण का ठेका लिया था उसने नगर पंचायत से पत्र के माध्यम से इस बात को अवगत कराने की कोशिश की गई यह रोड इतनी गाड़ियों की छमता बर्दाश्त नहीं कर सकेगी और बहुत जल्द उखड़ जाएगीी, लेकिन नगर पंचायत के द्वारा उनकी बातों को अनदेखा करते हुए सड़क निर्माण करा दिया गया ।आज वही सड़क नगर पंचायत की लापरवाही के चलते पूरी तरीके से महज 2 महीने में दम तोड़ चुकी है । आज फिर उस गौरव पथ में बड़े-बड़े गड्ढे नजर आ रहे हैं आज फिर इस गौरव पथ में धूल के गुबार से वार्ड वासी परेशान नजर आ रहे ।आज नगर पंचायत पहुंचकर वार्ड वासी ने ज्ञापन सौंपकर दोषियों पर कार्रवाई की मांग करते हुए उक्त रोड के निर्माण पूर्ण गुणवत्ता पूर्वक जल्द से जल्द कराए जाने की मांग कहीं ।साथ ही साथ अदूरदर्शिता पूर्ण कार्य करने वाले कर्मचारियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग नगर वासियों के द्वारा की जा रही है ।जिस अभियंता के लापरवाही के चलते सरकार को 75 लाख की हा महज 2 महीने में पहुंचाई गई , उसी से उक्त राशि की वसूली कर उन्हें बर्खास्त करने की मांग नगर वासियों के द्वारा की जा रही है ।अगर गौरव पथ का निर्माण गुणवत्ता पूर्वक जल्द से जल्द नहीं कराई गई , तो रहवासियों के द्वारा एवं नगर वासियों के द्वारा धरना प्रदर्शन एवं चक्का जाम जैसे प्रदर्शन की संभावनाओं से इनकार नहीं किया जा सकता ।।
-क्षमता से अधिक भारी वाहन चलने के कारण नवनिर्मित रोड क्षतिग्रस्त हुआ है जिसे देखते हुए अब नगर परिषद के बैठक में प्रस्ताव पारित कर पीडब्ल्यूडी को देकर निर्माण कराया जाएगा
– कोमल ठाकुर
मुख्य नगरपालिका अधिकारी देवकर