प्रांतीय वॉच

कलेक्टर ने रुखपुर में किया पौधरोपण का शुभारंभ

  • मॉडल फलोद्यान के रूप में की जाएगी विकसित

रविशंकर गुप्ता/अम्बिकापुर : कलेक्टर संजीव कुमार झा ने सोमवार को  अम्बिकापुर जनपद के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत घंघरी के आश्रित ग्राम रुखपुर में  करंज का पौधा लगाकर मुख्यमंत्री वृक्षा रोपण प्रोत्साहन योजना के तहत पौधरोपण का  शुभारंभ  किया। उन्होंने यहां मॉडल फलोद्यान विकसित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने 40 एकड़ में फैले शासकीय भूमि का अवलोकन किया तथा कुछ जमीन पर की गई अतिक्रमण को शीघ्र मुक्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को फलदार पौधे, कमर्शियल पौधे तथा इंटरक्रॉप पौधे लगाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही पूरे प्लॉट को मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना के तहत पंजीकरण कराने के लिए कहा ताकि 3 वर्ष तक योजना का लाभ ग्रामवासियों को मिल सके। उन्होंने  मौसम के अनुकूल फलदार पौधे जैसे पपीता, मुनगा, नींबू, करौंदा, गोल्डन बैम्बू लगाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही प्लॉट के पास ही बहने वाली नदी से पानी लेकर वृहत स्तर में मौसमी सब्जी करेला, लौकी, खीरा लगाने  कहा । कलेक्टर  ने पौधों के सुरक्षा के लिए प्लॉट के चारो ओर सीपीटी तथा फेंसिंग की पुख्ता व्यवस्था करने के निर्देश दिए।  उन्होंने कहा कि फलदार पौधों के  साथ महुआ, अरकेशिया और कटहल के पौधे को बड़ी मात्रा में लगाकर अतिरिक्त आय अर्जित किया जा सकता है। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत के सीईओ श्री विनय कुमार लंगेह, जनपद सीईओ श्री एस एन  तिवारी तथा उद्यान विभाग के अधिकारी -कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *