पंजाब प्रांत: पाकिस्तान के पंजाब प्रांत से दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। दरअसल सिंधु नेशनल हाईवे पर बस और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में बस के परखच्चे उड़ गए है और उसमें सवार 30 यात्रियों की मौत हो गई। जबकि 40 से अधिक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है, जहां कुछ लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार 21 मई को बकरीद का त्योहार मनाने के लिए लोग अपने घर जा रहे थे। बस यात्रियों से खचाखच भरी थी। इसी दौरान डेरा गाजी खान में सिंधु राजमार्ग पर बस सामने से आ रहे ट्रक से जा भिड़ी। हादसे में बस में सवार महिला बच्चों सहित 30 लोगों की मौत हो गई।
तेज रफ्तार ट्रक से टक्कर के बाद बस के उड़े परखच्चे, 30 यात्रियों की मौत, 40 से अधिक घायल
