प्रांतीय वॉच

डाॅ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जयंती के उपलक्ष्य में बागबाहरा ग्रामीण मण्डल भाजयुमो द्वारा तेंदुकोना में किया गया वृक्षारोपण कार्यक्रम

Share this

रवि सेन/बागबाहरा : जनसंघ के संस्थापक डाॅ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जयंती 06 जुलाई को एक पौधा राष्ट्र के नाम कार्यक्रम के तहत तेंदुकोना शिशु मंदिर और धान खरीदी केंद्र में भाजपा बागबाहरा ग्रामीण मण्डल भाजयुमो की ओर से पौधारोपण अभियान चलाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महासमुंद लोकसभा सांसद चुन्नीलाल साहू और पूर्व विधायक प्रितम दीवान, मोनिका साहू, अलका नरेश चन्द्राकर, नरेश चंद्राकर , भाजयुमो जिला अध्यक्ष जसराज चन्द्राकर ने अपने उद्बोधन में भाजपा कार्यकर्ताओं को डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के मार्ग पर चलते हुए लोक सेवा करने का आह्वान किया और कहा कि पर्यावरण संरक्षण के प्रति हम सभी को सचेत होना पड़ेगा।
कार्यक्रम का संचालन और संयोजन जिला संयोजक सांस्कृतिक प्रकोष्ठ विनोद दीवान ने अपने चिरपरिचित अंदाज में किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजयुमो मण्डल अध्यक्ष रवि फरोदिया ने की साथ ही अपने उद्बोधन में वर्तमान कांग्रेस सरकार की कार्यप्रणाली पर कटाक्ष भी किया और कहा कि हम सभी को संकल्प लेना होगा कि पौधा लगाकर उसकी देखभाल करेंगे, ताकि भविष्य सुरक्षित रह सके साथ ही पर्यावरण के महत्व को साझा किया और डाॅ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। इस कार्यक्रम में पिलेश्वर पटेल, रामखेलावन साहू , रमेश पटेल ,सुरेश अग्रवाल , विनोद दीवान , मंडल अध्यक्ष प्रेम साहू , धरम दीवान , चिंताराम साहू, मयाराम साहू, खिलेश्वरी धनंजय साहू ,रेवा राम साहू , अंकित सिन्हा, सत्तू तांडी, मंडल के समस्त मोर्चा अध्यक्ष कमलेश कुमार टाण्डेय, राजेश ठाकुर, जीवनी साहू, प्रेसन साहू , हेमन्त साहू, कौशल साहू, भाजयुमो उपाध्यक्ष कमलेश नामदेव, महामंत्री ओम प्रकाश, प्रकाश पटेल, समीर चन्द्राकर, देववंतीन दिलीप दीवान, जानवी मोहन साहू, हीरा सिंग दीवान, चिन्ता राम सिन्हा, हेमंत सिन्हा कार्यकरणी सदस्य बजरंग अग्रवाल, रेवा राम साहू, लक्ष्मीचंद साहू, जोयधा साहू, भानू साहू,एवन साहू देवंतीन दीवान सरपंच तेंदुकोना ,नंदू पंच, सिलेश साहू पंच प्रतिनिधि, धनेश्वरी दीवान महिला समुह, देव चरण बंजारा, दुर्गेश साहू शिशु मंदिर तेंदुकोना प्राचार्य दसरी साहू ,आचार्य युवराज निर्मलकर, विनीता निर्मलकर, दुबेलाल साहू तुलसी यादव व ग्रामीण मंडल के जेष्ठ श्रेष्ट कार्यकर्तागण उपस्थिति रहे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *