GAMBLING AT HOTEL: होटल ईस्ट पार्क में नामी बिल्डर, बड़े व्यापारी, आदतन जुआरी समेत 11 को पुलिस ने जुआ खेलते पकड़ा….
बिलासपुर। पिछले कुछ समय से शहर के कई नामी होटल में जुआ खेलने की चर्चा शहर में चल रही थी। रविवार की देर रात मूकबीर से पुलिस को सूचना मिली कि अग्रसेन चौक स्थित होटल ईस्ट पार्क के कमरा नंबर 405 में रसूखदार लोगों की महफिल जमी है और जुआ खेला जा रहा है। और यह लोग अक्सर इस होटल के कमरा का उपयोग जुआ खेलने में उपयोग करते हैं। सूचना मिलने के बाद आईपीएस सुमित धोत्रे ने पुलिस टीम के साथ होटल में दबिश देकर 11 लोगों को जुआ खेलते गिरफ्तार किया है। आरोपियों में याशिर इकबाल उम्र 50 वर्ष होटल मैनेजर, पारिजात हाइट्स, किशोर कुमार उम्र 57 वर्ष चकरभाठा बोदरी,तेजेश्वर वर्मा उम्र 41 वर्ष अशोकनगर सरकंडा, रमेश अग्रवाल उम्र 68 सकेत अपार्टमेंट अग्रसेन चौक, सुनील कुमार उम्र 57 चार्टर्डी सरकंडा, पारुल राय उम्र 38 (27 खोली सिविल लाइन) हरवंश लाल उम्र 74 वर्ष दयालबंद, शारदा मिश्रा उम्र 60 वर्ष मंगल चौक, केशव प्रसाद लहरे उम्र 50 राम लाइफ सकरी, राजेंद्र कुमार उम्र 65 वर्ष शुभम विहार, प्रशांत नारंग उम्र 41 वर्ष 27 खोली सिविल लाइन शामिल है। सूत्रों की माने तो इस होटल में जुआ खेलने की खबर काफी समय से जानकारों को पता थी पर फिर भी अब जाकर कार्यवाही हुई…