रायपुर। महासमुंद कांग्रेस जिला अध्यक्ष डॉ रश्मि चंद्राकर का पत्र तेजी से वायरल हो रहा है। उनके इस पत्र से प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं दूसरी ओर जिला अध्यक्ष के इस पत्र ने राजनीतिक गलियारे में भी खलबली मचा दी है। दरअसल इस पत्र में लिखा हुआ है कि, किसी भी रोड एवं बिल्डिंग का अवलोकन हमारे पार्टी के कार्यकर्ता या मेरे प्रतिनिधि के द्वारा किया जाएगा। इसके बाद ही उसका भुगतान किया जाए। कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने यह पत्र लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता को लिखा है। पत्र लिखे जाने के बाद से पीडब्ल्यूडी के अफसर भी हैरान हैं। यह पत्र 21 जून को लिखा गया है जो अब वायरल हो रहा है।
कांग्रेस जिला अध्यक्ष डॉ रश्मि चंद्राकर के पत्र से प्रशासनिक महकमे में मचा हड़कंप, जानिए क्या है पूरा मामला…
