प्रांतीय वॉच

आईजी डांगी ने सरगुजा IG का भी लिया अतिरिक्त चार्ज…..कहा,पुलिसिंग व्यवस्था और होगी चुस्त दुरुस्त..फरियादी भी नहीं होंगे निराश….फरियादियों की होगी सुनवाई

सरगुजा। पुलिस महानिरीक्षक रतन लाल डांगी अब बिलासपुर रेंज के साथ साथ सरगुजा रेंज के पुलिस महानिरीक्षक का अतिरिक्त प्रभार आज दिनांक 02.07.2021 को पदभार ग्रहण किया। पदभार ग्रहण करते ही श्री डांगी द्वारा रेंज में नशीले पदार्थों, जुआ सट्टा, सराब एवं अपराधिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए गए। साथ ही थाना चौकी में पहुंचने वाले पीड़ित व्यक्ति को पूरी गंभीरता से सुना जाकर उसके रिपोर्ट पर त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।बता दे सरगुजा IG पद की जिम्मेदारी एक बार फिर राज्य के तेजतर्रार व बेहद ही संवेदनशील IG रतनलाल डांगी ने सँभाल ली है। आईजी रतनलाल डांगी ने अम्बिकापुर पहुंच कर पूर्व आईजी आरपी साय से चार्ज लेकर पदभार ग्रहण किया | आईपीएस रतनलाल डांगी बिलासपुर रेंज के साथ ही सरगुजा रेंज का अतिरिक्त प्रभार संभालेंगे। यहां आपको बता दे कि श्री डांगी इसके पहले भी सरगुजा आईजी के रूप में पदस्थ रहे। IG डांगी बेहतर पुलिसिंग व्यवस्था दर्शन देने और पुलिस स्टाफ के साथ-साथ युवाओं को मोटिवेट Listen to this करने और उनके कैरियर के प्रति मार्गदर्शन देने और पुलिस स्टाफ के लिए एक अभिभावक के रूप में जाने जाते हैं। पदभार ग्रहण करने के बाद IG डांगी ने कहा कि सरगुजा जिले में एक बार फिर पुलिसिंग व्यवस्था बेहतर होगी अपराधियों पर नकेल कसी जाएगी। इसके साथ ही थाने में आए फरियादियों को निराश नहीं होन पड़ेगा। उन्होंने एक बार फिर कहा कि पुलिस परिवार के साथ ही तथा आम नागरिक अपनी समस्याओं के लिए मुझ से सीधे संपर्क कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *