गुजरात : भाजपा विधायक केसरी सिंह सोलंकी और 25 अन्य को पंचमहल जिला पुलिस ने जुआ खेलने और शराब रखने के आरोप में गिरफ्तार किया. सोलंकी राज्य के खेड़ा जिले के मातर विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं. गुजरात में भाजपा विधायक केसरी सिंह सोलंकी और 25 अन्य को पंचमहल जिला पुलिस ने जुआ खेलने और शराब रखने के आरोप में गिरफ्तार किया. सोलंकी राज्य के खेड़ा जिले के मातर विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं. गुजरात में भाजपा विधायक केसरी सिंह सोलंकी और 25 अन्य को पंचमहल जिला पुलिस ने जुआ खेलने और शराब रखने के आरोप में गिरफ्तार किया. सोलंकी राज्य के खेड़ा जिले के मातर विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं. स्थानीय अपराध शाखा के निरीक्षक राजदीप सिंह जडेजा ने बताया कि पंचमहल पुलिस ने जिले के पावागढ़ कस्बे के निकट एक रिजॉर्ट में बृहस्पतिवार रात छापेमारी की और विधायक को 25 अन्य लोगों के साथ पकड़ लिया.स्थानीय अपराध शाखा के निरीक्षक राजदीप सिंह जडेजा ने बताया कि पंचमहल पुलिस ने जिले के पावागढ़ कस्बे के निकट एक रिजॉर्ट में बृहस्पतिवार रात छापेमारी की और विधायक को 25 अन्य लोगों के साथ पकड़ लिया. अधिकारी ने कहा, हमने सोलंकी और 25 अन्य को जुआ खेलते हुए पाया. हमने उनके पास से शराब की बोतलें भी बरामद कीं. आगे की जांच जारी है. अधिकारी ने कहा, ‘हमने सोलंकी और 25 अन्य को जुआ खेलते हुए पाया. हमने उनके पास से शराब की बोतलें भी बरामद कीं. आगे की जांच जारी है. पंचमहल एलसीबी को सूचना मिली थी कि पंचमहल जिले के हलोल के शिवराजपुर स्थित जिमीरा रिजॉर्ट में जुआ चल रहा है. जिसके आधार पर गुरुवार की देर शाम एलसीबी और पावागढ़ पुलिस ने रिसॉर्ट में छापेमारी की. पंचमहल एलसीबी को सूचना मिली थी कि पंचमहल जिले के हलोल के शिवराजपुर स्थित जिमीरा रिजॉर्ट में जुआ चल रहा है. जिसके आधार पर गुरुवार की देर शाम एलसीबी और पावागढ़ पुलिस ने रिसॉर्ट में छापेमारी की. मौके पर विधायक को जुआ खेलते हुए पाया गया. वहीं छह बोतल विदेशी शराब भी बरामद हुई. मौके पर पुलिस ने एक कार सहित कुल आठ वाहन जब्त किए.
मौके पर विधायक को जुआ खेलते हुए पाया गया. वहीं छह बोतल विदेशी शराब भी बरामद हुई. मौके पर पुलिस ने एक कार सहित कुल आठ वाहन जब्त किए. मातर विधानसभा विधायक केशरी सिंह सोलंकी गुरुवार दोपहर शिवराजपुर के जिमीरा रिजॉर्ट पहुंचे. उनके साथ सात महिलाएं भी थीं, जिनमें से चार नेपाली थीं. मातर विधानसभा विधायक केशरी सिंह सोलंकी गुरुवार दोपहर शिवराजपुर के जिमीरा रिजॉर्ट पहुंचे. उनके साथ सात महिलाएं भी थीं, जिनमें से चार नेपाली थीं. पुलिस ने देर रात रिजॉर्ट में तलाशी अभियान जारी रखा. इस दौरान हर्षदभाई लालजीभाई पटेल, जयेशभाई रमेशभाई,प्रमोद सिंह वीरेंद्रसिंह क्षत्रिय , जयेशभाई लालजीभाई पटेल , गिरीशभाई काशीराम पटेल, राजेंद्र भाई लालजी भाई पटेल , केदार बसंत रोम , मंजू कुसुम पंत , हर्षबेन दीपेनभाई गोरिया ,निताबेन वजुभाई पटेल , दीपेनभाई बाबूभाई पटेल, प्रफुलभाई रमाभाई पटेल , अनिलभाई रमेशभाई, निमेशभाई धीरूभाई पटेल ,नरेश गणपतभाई पटेल ,16 विक्रम मनीसिंह बसंत समेत कई लोग गिरफ्तार किए गए. पुलिस ने देर रात रिजॉर्ट में तलाशी अभियान जारी रखा. इस दौरान हर्षदभाई लालजीभाई पटेल, जयेशभाई रमेशभाई,प्रमोद सिंह वीरेंद्रसिंह क्षत्रिय , जयेशभाई लालजीभाई पटेल , गिरीशभाई काशीराम पटेल, राजेंद्र भाई लालजी भाई पटेल , केदार बसंत रोम , मंजू कुसुम पंत , हर्षबेन दीपेनभाई गोरिया ,निताबेन वजुभाई पटेल , दीपेनभाई बाबूभाई पटेल, प्रफुलभाई रमाभाई पटेल , अनिलभाई रमेशभाई, निमेशभाई धीरूभाई पटेल ,नरेश गणपतभाई पटेल ,16 विक्रम मनीसिंह बसंत समेत कई लोग गिरफ्तार किए गए.
नेपाली लड़कियों के साथ भाजपा विधायक गिरफ्तार, पुलिस ने रिसॉर्ट में की छापेमारी, जुआ के साथ शराब की बोतलें भी बरामद कीं. आगे की जांच जारी
