जांजगीर-चाम्पा : मुलमुला थाना क्षेत्र के नरियरा गांव में घर में घुसकर 65 साल की बुजुर्ग महिला की हत्या कर दी गई. बुजुर्ग के सिर में चोट के निशान है और घर में खून से लथपथ में उसका शव मिला है. सूचना के बाद मुलमुला पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच कर रही है. टीआई जितेंद्र बंजारे ने बताया कि बुजुर्ग महिला, पति से अलग होने के बाद घर में पिछले 20 साल से अकेली रहती थी. मृतक बुजुर्ग महिला का नाम धनबाई यादव था. मामले में पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का जुर्म दर्ज किया है और आरोपियों के बारे में पतासाजी की जा रही है. इसके लिए डॉग स्क्वायड और एफएसएल की टीम की भी मदद ली जा रही है.
घर में बुजुर्ग महिला की हत्या, अज्ञात बदमाशों के खिलाफ जुर्म दर्ज, पुलिस कर रही तफ़्तीश
