जांजगीर-चाम्पा : कोविड टीकाकरण के लिए लोगों को जागरूक करने अब स्कूल के शिक्षक भी आगे आए हैं और जागरूकता कार्यक्रम के तहत टीकाकरण के लिए लोगों को प्रेरित किया जा रहा है. जिले के पामगढ़ ब्लॉक के लोहर्सी गांव के हायर सेकेंडरी स्कूल के प्रभारी प्राचार्य हेमंत यादव के नेतृत्व में शिक्षकों ने घर-घर जाकर लोगों को कोविड टीकाकरण कराने जागरुक किया. लोगों को टीकाकरण से कोई नुकसान नहीं होने की जानकारी दी गई. महिला शिक्षकों ने घरों में जाकर महिलाओं से संवाद किया और उन्हें टीकाकरण के लाभ से अवगत कराया गया. लोगों को बताया गया कि कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए टीकाकरण सबसे अचूक उपाय है. लोगों से कोरोना से बचाव के लिए मास्क लगाने, सैनेटाइजर का उपयोग और सोशल डिस्टेंस का पालन करने की अपील की गई. इस अभियान में संस्था की व्याख्याता श्रीमती जसिंता टोप्पो, अशोक सोनी, होलाराम टण्डन, गनपत कुमार दिनकर, करुणापति त्रिपाठी, प्रियंका गुप्ता,सकीना मेडम,नीलिमा खूंटे, सहा ग्रे 3 रामकुमारी कश्यप, कु. बरखा नागेश, भृत्य नीरा पूरे, अशोक कौशिक आदि ने उत्साहपूर्वक सहभागिता निभाई। संकुल केंद से समन्वयक उमाशंकर मधुकर, खुशबू मेडम,पिंकी केशरवानी, गौरी मेडम आदि लोगों ने भी सहयोग प्रदान किया। शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष रामकुमार कश्यप के द्वारा कार्य की प्रशंसा की गई।
कोविड टीकाकरण के लिए लोगों को जागरूक करने अब स्कूल के शिक्षक भी आगे आए, घर-घर जाकर लोगों को कर रहे प्रेरित
